रांची (रांची ब्यूरो) : राजधानी में पुलिस आउटपोस्ट के बेहतर संचालन के लिए 100 सैप जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई। तीन दिनों के ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत जवानों को पुलिस आउटपोस्ट के बेहतर संचालन के गुर सिखाये गए।नए पुलिस पोस्ट शुरू करने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा 100 सैप के जवान उपलब्ध कराये गए हैं। इनकी प्रतिनियुक्ति से पूर्व एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में कई अहम टिप्स दिए। ट्रेनिंग देते हुए सदर पुलिस उपाधीक्षक विकास चंद्र श्रीवास्तव नें कहा कि आउटपोस्ट में क्या और कैसे काम करना है। आउटपोस्ट के अधीन सभी लोगों की जानकारी और सुचना अति महत्वपूर्ण है।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …