Breaking News

बिहार :: वाराणसी सियालदह एक्सप्रेस में चली गोली आधा दर्जन लोग जख्मी

लखीसराय (रजनीश कुमार)– वाराणसी से चलकर सियालदह जाने वाली गाड़ी में शनिवार की रात सीट को लेकर हवाई फायरिंग और ट्रेन में बैठे बारातियों से मारपीट की गई। ये घटना मुंगेर जिले के मधुसूदन रेलवे स्टेशन की है उक्त घटना की जानकारी ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री ने हमें आज सुबह दी है। यात्री के मुताबिक मोबाइल से इस घटना का फोटो या वीडियो लेने तक की किसी में हिम्मत नहीं कि ।बताया जा रहा है कि आरा स्टेशन से पीरपैंती के लिए करीब 50 लोग अपर इंडिया एक्सप्रेस के एस 1 बोगी में सवार हुए थे यह लोग पीरपैंती से बरात जा रहे थे । पटना स्टेशन पर दो युवक उक्त बोगी में बैठने के सवाल पर विवाद करने लगे ट्रेन जब किउल जंक्शन पहुंची तब तक थोड़ा-थोड़ा विवाद चलता रहा जब ट्रेन लखीसराय जिले के अभयपुर स्टेशन से खुली तो उक्त दो युवकों ने स्थानीय लोगों को फोन कर मधुसूदन स्टेशन पर बुला लिया लगभग 100 की संख्या में लोग स्टेशन पहुंच गए सभी के हाथों में लाठी डंडे थेे । दहशत पैदा करने के लिए एक ने हवाई हवाई फायरिंग भी कि इसके बाद बारातियों पर लाठी डंडा से हमला कर दिया घटना के बाद बोगी में अफरा तफरी मच गई ट्रेन में स्कॉट कर रही पुलिस भी छिपकर दूसरी बोगी में चली गई करीब आधे घंटे तक गाड़ी स्टेशन पर रुकी रही। यहां से ट्रेन खुलने के बाद सभी लोग मुंगेर के धरहरा स्टेशन पर उतर गए। ट्रेन जब जमालपुर स्टेशन पहुंची तो मामला दर्ज नहीं किया गया इसी बीच गाड़ी भी खुल गई ।अभी इस खबर के मुताबिक ट्रेन के भागलपुर करीब रात 12:00 बजे पहुंचने पर भागलपुर जीआरपी ने घायल यात्रियों से बयान दर्ज कर लिया है इस संबंध में जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …