जालंधर (गगनदीप सिप्पी) : बुधवार को एक विशेष प्रेस वार्ता में डीसीपी इन्वेस्टीगेशन गुरमीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ 2 के इंस्पेक्टर विमलकांत अगवकहि में एसआई अश्वनी कुमार ने अपने साथी कर्मचारियों सहित गश्त के दौरान सेंट्रल टाउन से कुख्यात गिरोह के दो गैंगस्टर पुनीत कुमार उर्फ पुनीत पंडित और राजिन्दर कुमार उर्फ लिल्ली जोकि जालंधर के रहने वाले है को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।दोनो गैंगस्टरों के पास से एक देसी पिस्टल 315 बोर, तीन जिंदा राउंड 315 बोर के बरामद हुए है।डीसीपी गुरमीत सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गैंगस्टर पुनीत कुमार पर पहले से अलग अलग धाराओ दस मामले दर्ज है,पुनीत दो मामलो में भगोड़ा भी है। इन दोनों गैंगस्टरों पर आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत मामला थाना 4 में दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किये गये गैंगस्टरों से आगे की पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि इनसे कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …