दरभंगा : दरभंगा जोन के नवनियुक्त 135 अवर निरीक्षक को दरभंगा आईजी पंकज कुमार दराद ने नियुक्ति पत्र दिया। डीआईजी क्षत्रनील सिंह भी वहां मौजूद थे। वहीं आईजी ने नवनियुक्त दरोगा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बेहतर कार्य करने का टिप्स दिया। उन्होंने कहा ईमानदारी और मेहनत से कभी नहीं समझौता करना चाहिए। एक शिक्षक की भूमिका में उन्होंने सभी सफल अभ्यर्थियों को अनुसंधान करने का तरीका बताया।
आईजी ने कहा पुलिस को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना ही पहला कर्तव्य है। पुलिस वालों का काम है समाज के लोग निर्भीक होकर रहे जिसके लिए अपराधियों से पुलिस वालों को डटकर मुकाबला करने की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने जीवन की मुख्य बातें बताते हुए कहा कि समाज में स्वच्छ छवि बनाते हुए बेहतर पुलिसिंग करना आज के दौर में कड़ी चुनौती है। इसे चैलेंज के रूप में आप सभी को लेना होगा, ताकि आपके कार्यों से पुलिस विभाग का मनोबल सदा ऊंचा बना रहे।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
दरभंगा में 38 नियुक्त दरोगा में 12 महिलाएं शामिल हैं। जबकि समस्तीपुर में 65 में दरोगा में 23 महिलाएं और वहीं मधुबनी जिले में 32 दरोगा में 8 महिलाएं को नियुक्ति पत्र दिया गया। वहीं नवनियुक्त दरोगा को 1 जून को डीआईजी कार्यालय में योगदान देने को कहा गया है। दरोगा नियुक्ति बहाली का विज्ञापन 01/17 मैं निकाला गया था। समस्तीपुर की दो महिला अभ्यर्थी ने योगदान नहीं दिया।