Breaking News

135 नये पुलिस अधिकारियों को दरभंगा आईजी ने दिया नियुक्ति पत्र

दरभंगा : दरभंगा जोन के नवनियुक्त 135 अवर निरीक्षक को दरभंगा आईजी पंकज कुमार दराद ने नियुक्ति पत्र दिया। डीआईजी क्षत्रनील सिंह भी वहां मौजूद थे। वहीं आईजी ने नवनियुक्त दरोगा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बेहतर कार्य करने का टिप्स दिया। उन्होंने कहा ईमानदारी और मेहनत से कभी नहीं समझौता करना चाहिए। एक शिक्षक की भूमिका में उन्होंने सभी सफल अभ्यर्थियों को अनुसंधान करने का तरीका बताया।

आईजी ने कहा पुलिस को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना ही पहला कर्तव्य है। पुलिस वालों का काम है समाज के लोग निर्भीक होकर रहे जिसके लिए अपराधियों से पुलिस वालों को डटकर मुकाबला करने की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने जीवन की मुख्य बातें बताते हुए कहा कि समाज में स्वच्छ छवि बनाते हुए बेहतर पुलिसिंग करना आज के दौर में कड़ी चुनौती है। इसे चैलेंज के रूप में आप सभी को लेना होगा, ताकि आपके कार्यों से पुलिस विभाग का मनोबल सदा ऊंचा बना रहे।

दरभंगा में 38 नियुक्त दरोगा में 12 महिलाएं शामिल हैं। जबकि समस्तीपुर में 65 में दरोगा में 23 महिलाएं और वहीं मधुबनी जिले में 32 दरोगा में 8 महिलाएं को नियुक्ति पत्र दिया गया। वहीं नवनियुक्त दरोगा को 1 जून को डीआईजी कार्यालय में योगदान देने को कहा गया है। दरोगा नियुक्ति बहाली का विज्ञापन 01/17 मैं निकाला गया था। समस्तीपुर की दो महिला अभ्यर्थी ने योगदान नहीं दिया।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos