Breaking News

135 नये पुलिस अधिकारियों को दरभंगा आईजी ने दिया नियुक्ति पत्र

दरभंगा : दरभंगा जोन के नवनियुक्त 135 अवर निरीक्षक को दरभंगा आईजी पंकज कुमार दराद ने नियुक्ति पत्र दिया। डीआईजी क्षत्रनील सिंह भी वहां मौजूद थे। वहीं आईजी ने नवनियुक्त दरोगा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बेहतर कार्य करने का टिप्स दिया। उन्होंने कहा ईमानदारी और मेहनत से कभी नहीं समझौता करना चाहिए। एक शिक्षक की भूमिका में उन्होंने सभी सफल अभ्यर्थियों को अनुसंधान करने का तरीका बताया।

आईजी ने कहा पुलिस को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना ही पहला कर्तव्य है। पुलिस वालों का काम है समाज के लोग निर्भीक होकर रहे जिसके लिए अपराधियों से पुलिस वालों को डटकर मुकाबला करने की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने जीवन की मुख्य बातें बताते हुए कहा कि समाज में स्वच्छ छवि बनाते हुए बेहतर पुलिसिंग करना आज के दौर में कड़ी चुनौती है। इसे चैलेंज के रूप में आप सभी को लेना होगा, ताकि आपके कार्यों से पुलिस विभाग का मनोबल सदा ऊंचा बना रहे।

दरभंगा में 38 नियुक्त दरोगा में 12 महिलाएं शामिल हैं। जबकि समस्तीपुर में 65 में दरोगा में 23 महिलाएं और वहीं मधुबनी जिले में 32 दरोगा में 8 महिलाएं को नियुक्ति पत्र दिया गया। वहीं नवनियुक्त दरोगा को 1 जून को डीआईजी कार्यालय में योगदान देने को कहा गया है। दरोगा नियुक्ति बहाली का विज्ञापन 01/17 मैं निकाला गया था। समस्तीपुर की दो महिला अभ्यर्थी ने योगदान नहीं दिया।

Check Also

दरभंगा उत्पाद कोर्ट द्वारा शराब मामले में एक दोषी करार

डेस्क। दरभंगा के उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की कोर्ट ने शनिवार …

LNMU :: नवीन स्वचालित मौसम स्टेशन का अधिष्ठापन, हर 15 मिनट की अवधि पर मिलेंगे आँकड़ें

  दरभंगा/बिहार – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *