Breaking News

हिमाचल पुलिस की गुंडागर्दी।

मनाली (ब्यूरो): आज जहाँ लोग गर्मी की छुट्टियां काटने हिमाचल जाते है, अपनी फैमली और दोस्तों के साथ ताकी गर्मी से थोड़ी निजात मिल सके। आज कल हिमाचल में हर स्टेट से लोग आते है और हिमाचल की गवर्नमेंट 90% कमाई टूरिस्ट से होती है क्योंकि हिमाचल एक पर्यटक स्थल बन चूका है। जबकि सब को पता है की हिमाचल की लोकल वासी भी अपनी रोजी रोटी पर्यटको से ही कमाते है और अपना घर चलते है। पर आज एक सवाल खड़ा हो गया, जब मनाली में घूमने के लिए कुछ पत्रकारो के साथ मनाली के ट्रैफिक पुलिस ए. एस.आई. हरी सिंह और हेड कांस्टेबल किशन चाँद ने बतमीजी से बात की और जब पत्रकार ने कहा की वह पत्रकार है तो ए. एस.आई. हरी सिंह ने कहा की हमारी हिमाचल पुलिस प्रेस को नहीं जानती और उनका 100 रु का चालान भी काट दिया गया। इस सम्बन्ध में कुल्लू के एस.पी श्री पदम् चाँद जी से फ़ोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने दो तीन बार फ़ोन करने पर भी फ़ोन नहीं उठाया। अब सवाल ये उठता है की हिमाचल से बहार से आये हुए पर्यटको का ही चालान क्यों कटा जाता है? हम हिमाचल के सी.एम् से सवाल पूछते है की वो हिमाचल टूरिज़म की टीवी पर ऐड देना बंद कर दे , क्योंकि अगर ऐसे ही पर्यटको के साथ लोकल पुलिस बतमीजी करेगी तो वो दिन दूर नहीं जब हिमाचल में कोई भी घूमने नहीं जायेगा और आज कुल्लू के एस.पी श्री पदम् चाँद जी ने बहार से आये हुए पत्रकारो का फ़ोन नहीं उठाया, तो ये कुल्लू वासियो की समस्याओं को क्या सुनते होंगे?

Check Also

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को दिया बड़ा चैलेंज

भोजपुर। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एकदिवसीय दौरे पर भोजपुर जिले के मुख्यालय आरा …

दरिंदगी :: झंझारपुर के मधेपुर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, एक गिरफ्तार 4 फरार

मधुबनी जिला के झंझारपुर के मधेपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ 5 …

नामांकन प्रारंभ :: संस्कृत से करें सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स, LNMU PG Sanskrit विभाग में संस्कृत अध्ययन केंद्र का संचालन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत …