मनाली (ब्यूरो): आज जहाँ लोग गर्मी की छुट्टियां काटने हिमाचल जाते है, अपनी फैमली और दोस्तों के साथ ताकी गर्मी से थोड़ी निजात मिल सके। आज कल हिमाचल में हर स्टेट से लोग आते है और हिमाचल की गवर्नमेंट 90% कमाई टूरिस्ट से होती है क्योंकि हिमाचल एक पर्यटक स्थल बन चूका है। जबकि सब को पता है की हिमाचल की लोकल वासी भी अपनी रोजी रोटी पर्यटको से ही कमाते है और अपना घर चलते है। पर आज एक सवाल खड़ा हो गया, जब मनाली में घूमने के लिए कुछ पत्रकारो के साथ मनाली के ट्रैफिक पुलिस ए. एस.आई. हरी सिंह और हेड कांस्टेबल किशन चाँद ने बतमीजी से बात की और जब पत्रकार ने कहा की वह पत्रकार है तो ए. एस.आई. हरी सिंह ने कहा की हमारी हिमाचल पुलिस प्रेस को नहीं जानती और उनका 100 रु का चालान भी काट दिया गया। इस सम्बन्ध में कुल्लू के एस.पी श्री पदम् चाँद जी से फ़ोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने दो तीन बार फ़ोन करने पर भी फ़ोन नहीं उठाया। अब सवाल ये उठता है की हिमाचल से बहार से आये हुए पर्यटको का ही चालान क्यों कटा जाता है? हम हिमाचल के सी.एम् से सवाल पूछते है की वो हिमाचल टूरिज़म की टीवी पर ऐड देना बंद कर दे , क्योंकि अगर ऐसे ही पर्यटको के साथ लोकल पुलिस बतमीजी करेगी तो वो दिन दूर नहीं जब हिमाचल में कोई भी घूमने नहीं जायेगा और आज कुल्लू के एस.पी श्री पदम् चाँद जी ने बहार से आये हुए पत्रकारो का फ़ोन नहीं उठाया, तो ये कुल्लू वासियो की समस्याओं को क्या सुनते होंगे?
Check Also
16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई
डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …
बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल
दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …
राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में समाजसेवा के माध्यम से करता है व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास – डॉ चौरसिया
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। महान समाजसेवी महात्मा गांधी के जन्म …