जालंधर(राजीव धम्मि/गगनदीप सिप्पी): पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला ने लोगों की सुरक्षा के लिए 21 नई गाड़ियों को शहर की सड़कों पर उतार दिया है। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला ने हरी झंडी दिखा सभी को रवाना किया। सभी गाड़ियों अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगी। हर गाड़ी में चार मुलाजिम होंगे जो किसी भी आपातकाल की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचेंगे। यह सभी गाड़ियों शहर के चौराहों पर तैनात की गई है।