दरभंगा :: जिला पदाधिकारी डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन, राजस्व, नीलाम-पत्र की जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की गई। सर्वप्रथम आंतरिक संसाधन की बैठक में वाणिज्य कर विभाग को राजस्व बढ़ाने हेतु कदम उठाने का निदेश दिया गया। कम से कम 06 प्रमुख होटल एवं रेस्टोरेन्टों की जाँच करने का निदेश दिया गया। जिससे यह पता चल पाएगा कि वे नियमित रूप से टैक्स का भुगतान कर रहे हैं अथवा नही। 12 अगस्त 2016 से टी0डी0एस0 की दर 05 से 08 प्रतिशत हो गया है। इस बढ़े दर पर टी0डी0एस0 का भुगतान किया जाना है। जिला स्तरीय तकनीकि पदाधिकारियों की बैठक में वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारी को उपस्थित होने का निदेश दिया गया ताकि सभी तकनीकि विभागों से टी0डी0एस0 कटौती की अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सकें। एक अभियान चलाकर सभी विभागों से टी0डी0एस0 कटौती कर राशि जमा करवाया जाएगा।
प्रोफेशनल टैक्स जमा कराने हेतु निजी डाक्टरों, ट्रक ऑपरेटरों एवं अन्य प्रोफेशन के लोगों से अभियान चलाकर राशि जमा करवाया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी को परिवहन विभाग से लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली का निदेश दिया गया। अबतक की उपलब्धि से जिलाधिकारी ने असंतोष जताया। 10 बड़े बकायेदारों की सूची के अनुसार प्राथमिकता के तौर पर नीलामपत्र-वाद की कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
राजस्व से संबंधित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने जिला में बढ़ते हुए अतिक्रमण पर चिंता जतायी एवं सभी अंचलाधिकारियों को अतिक्रमण हटाने हेतु अतिक्रमण वाद दायर करने का निदेश दिया। सभी अंचलाधिकारी को पूर्व में भी अपने-अपने कार्यालय का निरीक्षण करने का निदेश दिया गया था। इसके अनुपालन में निरीक्षण प्रतिवेदन के अप्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने असंतोष जताया एवं अविलम्ब कार्यालय निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया। जिला के वैसे थाने जो अपने भवनों में नही चल रहे है, उन थानों के भवन निर्माण हेतु जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सभी अंचलाधिकारियों को लगान के द्वारा वसूली गई राशि को अविलम्ब सरकारी खजाने में जमा करने का निदेश दिया गया। नीलामपत्र-वाद की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने प्राथमिकता के तौर पर बड़े-बड़े बकायेदारों पर नोटिस तामिला करवा कर अग्रतर कार्रवाई करने निदेश दिया।
उक्त बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह, उप विकास आयुक्त विवेकानन्द झा, तीनों अनुमण्डल पदाधिकारी, तीनों डीसीएलआर, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।