राम किशोर रावत (माल/लखनऊ) :: कस्बा स्थित अपना बाजार में मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह सम्पन्न।कुल बाइस जोड़ों ही दम्पत्यसूत्र में बंध सके।इक्यावन जोड़ों की शादी की थी तैयारी, नहीं ढूंढ पाये जोड़े।विधि विधान से सम्पन्न करायी गयीं शादियां।विधायिका जयदेवी कौशल ने समारोह में पहुंचकर जोड़ों को आशीर्वाद दिया।विकास खंड में गत दो जुलाई को सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण राजेशकुमार मिश्रा ने बताया था कि ग्यारह जुलाई को इक्यावन जोड़ों की शादी का आयोजन कस्बा स्थित अपनाबाजार परिसर में सम्पन्न करायी जायेंगी।लेकिन लचर ब्यवस्था के चलते मात्र बाइस जोड़ों ने ही शादी समारोह के लिये पंजीकरण कराया।अन्य पंजीकरण ही नही हो पाये।कुल बाइस जोड़ों मे पुष्पा,बबलू कमला देवी, ओम प्रकाश रूबी,करन रोशनी देवी, रोहित रामकली,उमेश कुमार सिमवती,रिंकू बबली,चंद्र शेखर सुनीता, राजेंद्र कुमार रोशनी,धनीराम रूबी, सुनील कुमार किरन , केशनपाल पूनम देवी,श्रवण राधा, बबलू
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
शिवानी,रामप्रताप सोनिका,अंकित रोशनी, अंकित कुमार अंजली,गोविंद कुमार रोशनी,नागेंद्र रंजना देवी, रवी गोमती, रवि कुमार रेखा,अशोक कुमार सुधा,अंकित कि शादियां विधि विधान से पंडितों द्वारा सम्पन्न करायी गयीं।इस मौके पर क्षेत्रीय विधायिका जयदेवी कौशल भी पहुंची और वर तथा कन्याओं को आशीर्वाद दिया।वर,वधुओं सहित आगन्तुकों के लिये खान पान की ब्यवस्था की गयी थी।वहीं कन्या के खाते में पैंतीस हजार की राशि,दस हजार के उपहार औऱ प्रत्येक जोड़े के साथ आये बराती जनाती के खाने पर छह हजार का खर्चा किया गया।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)