डेस्क : देर शाम बेखौफ बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार दी है। शख्स के पेट में गोली लगी है और वह गंभीर हालत में डीएमसीएच में भर्ती है। यह पूरी वारदात दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना अंतर्गत सनाहपुर गांव का है जहां दुर्गा मंदिर के पास शाम 5.30 बजे एक युवक को गोली लगी है।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम नवीन मिश्रा है जो सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सनाहपुर निवासी सुरेश मिश्रा का छोटा पुत्र है। नवीन की उम्र 22 साल बताई जा रही है।
दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल पर 4 युवक बैठकर कचौड़ी खा रहा था। उसी समय यह वारदात हुई। उन्होंने बताया कि मामला अभी स्पष्ट नही हो पाया है। चश्मदीद गवाहों को खोजा जा रहा है ताकि पूरी घटना की जानकारी मिल सके। वहीं पुलिस द्वारा छानबीन जारी है।
देर रात सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने डीएमसीएच पहुंचकर जख्मी युवक से मिले तथा नवीन के परिजनों से पूछताछ की।
डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि वो घटनास्थल पर भी गए थे। युवक सनाहपुर का रहने वाला नवीन मिश्रा है जिसे एक गोली पेट में लगी है ।
जख्मी युवक का ऑपरेशन किया जा रहा है। पुलिस घटनाक्रम को लेकर पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। परिजनों से आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
वहीं उसके बड़े भाई प्रवीण मिश्रा ने बताया कि छोटे भाई को गोली लगने की सूचना पर जब वहां पहुंचा तो नवीन मुझसे लिपट गया और बोला कि मुझे गोली लगी है। गोली चलने से वहां अफरातफरी मच गई।
कोई भी अस्पताल ले जाने के लिए तैयार नहीं था। आनन फानन में उसके भाई प्रवीण ने किसी तरह बाइक पर लादकर सिंहवाड़ा पीएचसी पहुंचा। जहां स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने डीएमसीएच रेफर कर दिया।