Breaking News

दरभंगा में 22 वर्षीय युवक को मारी गोली, नाज़ुक हालत में डीएमसीएच में भर्ती

देखें वीडियो भी..स्वर्णिम एक्सक्लूसिव

डेस्क : देर शाम बेखौफ बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार दी है। शख्स के पेट में गोली लगी है और वह गंभीर हालत में डीएमसीएच में भर्ती है। यह पूरी वारदात दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना अंतर्गत सनाहपुर गांव का है जहां दुर्गा मंदिर के पास शाम 5.30 बजे एक युवक को गोली लगी है।

मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम नवीन मिश्रा है जो सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सनाहपुर निवासी सुरेश मिश्रा का छोटा पुत्र है। नवीन की उम्र 22 साल बताई जा रही है।

नवीन मिश्रा

दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल पर 4 युवक बैठकर कचौड़ी खा रहा था। उसी समय यह वारदात हुई। उन्होंने बताया कि मामला अभी स्पष्ट नही हो पाया है। चश्मदीद गवाहों को खोजा जा रहा है ताकि पूरी घटना की जानकारी मिल सके। वहीं पुलिस द्वारा छानबीन जारी है।

देर रात सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने डीएमसीएच पहुंचकर जख्मी युवक से मिले तथा नवीन के परिजनों से पूछताछ की।

डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि वो घटनास्थल पर भी गए थे। युवक सनाहपुर का रहने वाला नवीन मिश्रा है जिसे एक गोली पेट में लगी है ।

जख्मी युवक का ऑपरेशन किया जा रहा है। पुलिस घटनाक्रम को लेकर पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। परिजनों से आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।

वहीं उसके बड़े भाई प्रवीण मिश्रा ने बताया कि छोटे भाई को गोली लगने की सूचना पर जब वहां पहुंचा तो नवीन मुझसे लिपट गया और बोला कि मुझे गोली लगी है। गोली चलने से वहां अफरातफरी मच गई।

कोई भी अस्पताल ले जाने के लिए तैयार नहीं था। आनन फानन में उसके भाई प्रवीण ने किसी तरह बाइक पर लादकर सिंहवाड़ा पीएचसी पहुंचा। जहां स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने डीएमसीएच रेफर कर दिया।

Check Also

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि …

बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा के सैदनगर पब्लिक द्वारा पुलिस टीम पर …

दरभंगा :: BJP नेता से मारपीट, डीएमसीएच में चल रहा इलाज

  देखें वीडियो भी…      सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। बीजेपी लहेरियासराय …

Trending Videos