बड़हलगंज (यू0पी0 ब्यूरो): बड़हलगंज थाना क्षेत्र क जैतपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत दो शिक्षको पर चाकू से प्राणघातक हमला कर आरोपी फरार हो गया। प्राप्त समाचार के अनुसार रविन्दर प्रसाद पुत्र स्व लक्ष्मण प्रसाद निवासी कुवरपार थाना सिकरीगंज तथा पप्पू प्रसाद पुत्र पूर्णवासी प्रसाद निवासी जैतपुर थाना बरहलगंज दोनों सहायक अध्यापक के पद पर प्राथमिक विद्यालय जैतपुर थाना बड़हलगंज में कार्यरत हैं। शिक्षण कार्य समाप्त कर दोपहर 1.30 बजे अपने आवास लौट रहे थे की उसी समय नदी के दक्षिण तरफ रास्ते में पहले से घात लगाये धनई पुत्र रामसूरत ने मेरे ऊपर जान से मारने की नियत से गोली चलाई जो बगल से निकल गई, फिर दौड़ा कर चाकू से मार दिया। बिच-बचाव करते मेरे साथी पप्पू प्रसाद को भी काफी छोटे आयी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडहलगंज लाया। जहा पप्पू प्रसाद की हालत गंभीर है।रविन्द्र प्रसाद ने पुलिस को तहरीर दे दिया है।
Check Also
सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का जल्द से जल्द निबंधन कराएं:श्रम अधीक्षक
दरभंगा :- माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार संयुक्त श्रमायुक्त, बिहार द्वारा …