रांची (रांची ब्यूरो) : भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस तीरथ सिंग ठाकुर रांची दौरे पर। उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायाधीश भी। सभी न्यायाधीश राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। रांची के डोरंडा स्थित काउंसिल के लायर्स एकेडमी की आधारशिला भी रखें। इसके बाद धुर्वा स्थित झारखण्ड ज्यूडिशियल एकेडमी के सभागार में सुबह साढ़े दस बजे अधिवक्ताओ के लिए सतत क़ानूनी शिक्षा एवं उसके लाभ विषयक राष्ट्रीय सेमीनार का उद्घाटन किए। 17 जुलाई को देवघर में झारखण्ड हाईकोर्ट के नवनिर्मित गेस्ट हॉउस का उद्घाटन किए। उसके बाद देवघर के बाबा मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना किए।
Check Also
Hello world
Welcome to wiki This is your first post. Edit or delete it, then start blogging!