पेड़ गिर जाने से आवागमन पूरी तरह से ठप ! 4 WhatsApp Facebook Twitter Telegram Linkedin रांची (रांची ब्यूरो): डालटनगंज मुख्यमार्ग में पोची के निकट पेड़ और पोल गिर जाने से आवागमन पूरी तरह से ठप है। और तो और जो पोल गिरा है उसमे समाचार लिखे जाने तक बिजली नहीं काटी गई थी। ग्रामीणों का आरोप है की विभाग के जेई का मोबाईल बंद है।