प्रतापपुर (रांची ब्यूरो): प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय से एक किलोमीटर दुर सुखनदिया के समीप जंगल में लोगों को एक काले पत्थर का अद्भुत शिवलिंग दिखा। जैसे हीं लोगों ने ग्रामीणों को इसकी सुचना दी तो उक्त खबर पुरे क्षेत्र में फैल गई और शिवलिंग के दर्शन के उक्त स्थान पर लोगों का पहुंचना प्रारंभ हो गया। पुरे दिन भर उक्त जंगल में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार यह शिवलिंग सांप के टिले से निकाला है। यह भी बताया जा रहा है कि शिवलिंग मे दो काले नाग लिपटे हुये थे। लोगों को जुटते देख दोनों नाग गुम हो गये। शिवलिंग प्रकट होने की चर्चा आग की तरह पुरे क्षेत्र मे फैल गयी है। इसको लेकर तरह तरह की चर्चाऐं पुरे क्षेत्र में हो रही है।
Check Also
दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा में प्रेस क्लब का उद्घाटन सूचना …
Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कोटा की सर्वश्रेष्ठ संस्थान करियर प्वाइंट कोटा …
नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
देखें वीडियो भी… सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …