Breaking News

दरभंगा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 आर्म्स 2 बाइक के साथ अंतरजिला गिरोह के 4 लूटेरा धराये

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा : वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में विस्तृत जानकारी देते हुए एसएसपी बाबूराम ने बताया कि दरभंगा जिले के मनीगाछी थानांतर्गत मकरंदा निवासी स्व.सुरेश मिश्र के पुत्र रंजन कुमार मिश्रा अपने पल्सर मोटरसाईकिल नंबर BR07AE 3185 से दरभंगा से अपने घर जा रहे थे।

उसी क्रम में रात्रि 10.15 बजे भालपट्टी ओ०पी० क्षेत्र अन्तर्गत भालपट्टी ओ0पी0 से 150 मीटर आगे 02 पल्सर मोटरसाईकिल पर सवार 04 अपराधकर्मियों द्वारा रंजन कुमार मिश्रा को ओवरटेक कर धक्का देकर गिरा दिया गया तथा पिस्तौल का भय दिखा कर वादी के उक्त पल्सर मोटरसाईकिल, 8000/- रूपया नगद, एवं 01 मोबाईल (रेडमी कम्पनी का) लूट की घटना कारित की गयी। इस घटना के संबंध में सदर (भालपट्टी) थाना कांड संख्या 376/21, दिनांक 05.09.2021 धारा 394 भा0द0वि0 दर्ज किया गया है।

कांड प्रतिवेदित होने के बाद तकनीकी शाखा के सहयोग से इस घटना के अनुसंधान के क्रम में 08 अपराधकर्मियों की पहचान किया गया। इसी क्रम में दिनांक 12.09.21 को गुप्त सूचना मिला कि ये अपराधकर्मी पुनः किसी दूसरे घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनिकी शाखा के पुलिस कर्मियो, भालपट्टी ओ०पी० एवं सिंहवाड़ा थाना के सहयोग से छापामारी कर कांड में शामिल अपराधीकर्मी 1. बमबम उर्फ आशीष कुमार झा पे० धर्मनारायण झा सा०-सुखी, थाना-खजौली, 2. निशांत कुमार झा पे० स्व० नीरज झा सा० केवलपट्टी, थाना-राजनगर, वर्तमान सा० सुखी, नाना सदानन्द झा के यहाँ, थाना खजौजी, 3. कृष्णा यादव उर्फ किशन कुमार यादव पे० उतीम लाल यादव सा० मनीयारवा, थाना-खजौली, 4. पवन कुमार सहनी पे० लक्ष्मण सहनी सा० कनौली, मल्लिक टोल, थाना-खजौली, सभी जिला मधुबनी को भालपट्टी ओ०पी० क्षेत्र के मुरिया मोड़ बगीचा के पास से गिरफ्तार किया गया तथा बाकी 04 अपराधकर्मी भागने में सफल हो गये। पकड़ाये गये अपराधकर्मी की तलाशी लेने पर इसके पास से चोरी/लूट के 02 मोटरसाईकिल (01 पैशन प्रो0 एवं 01 स्पलेंडर), 05 मोबाईल, 02 आर्म्स एवं 04 गोली बरामद किया गया। जिसके संबंध में सदर (भालपट्टी ओ०पी०) थाना में कांड दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी के पश्चात पवन कुमार सहनी से पुछताछ किया गया तो इनके द्वारा बताया गया कि हमलोग संगठित होकर हाइवे एवं अन्य क्षेत्रों में लूट की घटना करते थे तथा उक्त भालपट्टी ओ०पी० अन्तर्गत फोर लेन पर लूट की घटना को अंजाम देने में उक्त सभी अपराधकर्मियों के साथ अपनी संलिप्ता स्वीकार किये है। उल्लेखनीय है कि जाँच के क्रम में पता चला है कि उक्त अपराधकर्मी दरभंगा तथा मधुबनी जिला में कई लूट की घटना में संलिप्त रहे है।

गिरफ्तार अपराधियों का नाम / पता एवं आपराधिक इतिहासः

1. बमबम उर्फ आशीष कुमार झा पे० धर्मनारायण झा सा० सुखी, थाना खजौली, जिला- मधुबनी।

आपराधिक इतिहास :i). दरभंगा सदर (भालपट्टी ओ०पी०) याना कांड सं0-376/21, दिनांक 05.09.2021, धारा 394 भा0द0वि0 | ii). राजनगर थाना कांड सं0-261/21, दिनांक 05.09.2021, धारा 392 भा0द0वि0 ।iii). खजौली थाना कांड सं0-187/ 19, दि 21.08.19, धारा-272/273 भा0द0वि0 एवं 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिo 2016

2. निशांत कुमार झा पे० स्व० नीरज झा सा० केवलपट्टी, थाना- राजनगर, वर्तमान सा० सुखी, जिला – मधुबनी। नाना सदानन्द झा के यहाँ,थाना-खजौली,जिला- मधुबनी।

3 किशन कुमार यादव पे० उतीमलाल यादव सा० मनीयावा,थाना – खजौली जिला मधुबनी

आपराधिक इतिहास : i) खजौली थाना कांड सं0-124 / 19, दि- 10.08.19, धारा 272/273 भा0द0वि0 एवं 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिo 2016ii) खजौली थाना कांड सं0- 243 / 20, दि 17.12.20, धारा 272/273/34 भा0द0वि0 एवं 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिo 2016 iii) दरभंगा सदर (भालपट्टी ओ०पी०) थाना कांड सं0-376/21, दिनांक 05.09.20, धारा 394 भा0द0वि0 |

4. पवन कुमार सहनी पे० लक्ष्मण सहनी सा० कनौली, मल्लिक टोल, थाना खजौली, जिला मधुबनी।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos