
सूरज अवस्थी (लखनऊ /निगोहां) :: राजधानी लखनऊ निगोहां थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित दखिना टोल प्लाजा पर पैसों के लेनदेन को लेकर परिवाहन बस चालक व टोल टैक्स कर्मियों के बीच जम कर हंगामा हुआ टोल पर हंगामा होने की वजह से वाहनो की लंबी कतार लग गई परिवाहन बस यूपी 32,टी 1902 के चालक प्रेम चंद्र गुप्ता ने बताया की मै रायबरेली से लखनऊ सवारिया लेकर जा रहा था निगोहां के दखिना टोल पर क्लीनर के द्वारा दिये गये 1500 रूपये मैने टोल बूथ पर बैठे कर्मी को दिये
- इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
जिससे मेने 1हजार के चेंज मागां व 500 मे की नोट मे मैने टोल टैक्स काटने को कहा जिसके बाद टोल कर्मी ने 500 का घपला करते हुए कहा की आप ने हमको 1हजार ही दिए जिसका हमने विरोध किया उसके बाद टोल अधिकारियों के सामने दोबारा रूपयो को एडिड करने को कहा जब बूथ के अंदर रख्खे हुए सारे पैसे दोबारा गिने गये तो 500 रूपये ज्यादा निकले जो टोल अधिकारियों द्वारा वापस कर दिए गये जिसके बाद दोबारा कार्य प्रारंभ हो सका ।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्सलिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)