दरभंगा : शुक्रवार को दसवीं बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा जिले के सभी 41 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। जिला मुख्यालय के कुल – 30, बेनीपुर अनुमण्डल के कुल – 05 एवं बिरौल अनुमण्डल के कुल – 06 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढ़ंग से परीक्षा सम्पन्न हो गया। द्वितीय पाली में संतोबा इंटरनेशनल स्कूल डूमरी रोड, बिरौल से चिट के साथ नकल करते हुए मजहबी प्रवीण एवं प्रियदर्शिनी प्रिया को पकड़ने के पश्चात् परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान विषय के कुल परीक्षार्थी 25248 में 24833 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 415 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान विषय के कुल परीक्षार्थी 25464 में 25115 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 349 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
Check Also
लहेरियासराय टावर अवस्थित गाँधी जी की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
दरभंगा, सुरेन्द्र चौपाल :- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि (शहादत दिवस) के अवसर पर लहेरियासराय …