पटना : मनु महाराज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी विश्वसनीय और कर्मठ पुलिस अधिकारी हैं. उनके काम को लेकर मुख्यमंत्री खुद कई मंचों से उनकी प्रशंसा कर चुके हैं. पटना में प्रकाशोत्सव के दौरान पीएम मोदी की मौजूदगी में उन्होंने मनु महाराज की तारीफ की थी और सफल आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी थी.
एसएसपी मनु महाराज ने मीडिया के उस खबर को नकार दिया है जिसमें ये कहा गया है कि वो प्रतिनियुक्ति (डेप्यूटेशन) पर पंजाब जाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने आवेदन दिया है.
मनु महाराज ने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं और पंजाब से मेरा कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने इस खबर का पूरी तरह से खंडन किया और कहा इस खबर में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है.
गौरतलब है कि इससे पहले सिंघम, दबंग और रॉबिन हुड पांडे के नाम से मशहूर और चर्चित बिहार के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे को 3 साल के लिए उन्हें अपने गृह राज्य महाराष्ट्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है.