Breaking News

बिहार :: नौकरशाहों से लेकर रसूखदारों के लिए बना काल परमेश्वर का मोबाईल, एसएमएस ने उगले कई राज

बिहार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. इंटर टॉपर स्कैम में नीतीश सरकार की देशभर में किरकिरी हुई.अब बीएसएससी पेपर लीक में लगातार परतें खुल रही हैं.

बीएसएससी के अध्यक्ष सुधीर कुमार और पूर्व सचिव की गिरफ्तारी के बाद अब इस घोटाले में ऐसे लोगों के नाम सामने आ रहे हैं जो काफी रसूखदार हैं. पेपर लीक कांड में हमारे हाथ ऐसे सबूत लगे हैं जिनसे इस बात का खुलासा हो गया है कि इसमें सिर्फ परमेश्वर और गुरुजी जैसे लोग ही शामिल नहीं हैं. इस कांड में सियासी जगत के बड़े नाम जैसे महागठबंधन और एनडीए सरकार के मंत्री, कई विधायक और नौकरशाह भी हैं.

इस पूरे घपले में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री आलोक मेहता, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, विधि मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, मुजफ्फरपुर से भाजपा विधायक  सुरेश कुमार शर्मा, विभूतिपुर से जदयू विधायक रामबालक सिंह के नाम सामने आ रहे हैं. ये सारे नाम बीएसएससी पेपर लीक कांड में बतौर पैरवीकार शामिल हैं. ये खुद पटना पुलिस की एसआईटी ने अपनी जांच में पाया है.

आपको बता दें कि बीएसएससी के तत्कालीन सचिव परमेश्वर राम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया था.  इसके बाद जब मोबाइल को आईटी एक्सपर्ट्स ने खंगाला तो सेलफोन ने ये सारे बड़े नाम उगल दिए. इन सभी नामचीनों ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर अपने कैंडिडेट्स की पैरवी के लिए परमेश्वर राम को मैसेज किया.

इसमें एक मैसेज तो राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह का है जिसमें उन्होंने परमेश्वर को कहा है कि आज ही दोपहर 2 बजे से काउंसलिंग है, ये कैंडिडेट अपने घर के लोग हैं, इन्हें मैसेज भिजवा दीजिए. यानि परमेश्वर राम को सीधा इशारा किया गया कि कहे हुए कैंडिडेट्स की नौकरी होने के रास्ते में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए.

पैरवी करने वाले नौकरशाहों में डीआरडीए पटना के अवदेश राम, ओएसडीशंकर प्रसाद और पीए अरुण पाठक के नाम भी शामिल हैं.

आपको बता दें कि ये नाम परमेश्वर राम के मोबाइल से मिले हैं. इसी के आधार पर बीएसएससी पेपर लीक कांड की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी केस डायरी तैयार की. यही नाम केस डायरी में पैरवीकारों के मोबाइल नंबर और मैसेज के साथ साफ-साफ लिखे गए हैं.(साभार-ई टीवी बिहार)

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …