Breaking News

उ०प्र०::डॉ अय्यूब को बचाने में जीजान से जुटी माड़ियांव पुलिस

प्रजापति की गिरफ्तारी में दब रहा अय्यूब प्रकरण
सियासत बदलते ही अपनी छवि बचाये रखने के लिए और कुर्सी सलामत रखने के लिए एसएसपी मंजिल सैनी ने आनन् फानन में 16 दिन से फरार चल रहे रेप आरोपी सपा मंत्री गायत्री प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गायत्री की गिरफ्तारी के बाद डॉ अय्यूब कब गिरफ्तार होगा इस पर सवाल अब भी बरकरार है। प्रजापति की गिरफ्तारी करके लखनऊ पुलिस ने नयी सरकार से वफादारी तो दिखा दी लेकिन डॉ अय्यूब की गिरफ्तारी न होने के कारण परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं,कि अय्यूब को संरक्षण दे कर बचाया जा रहा है।
दूसरे थाने में ट्रांसफर हो सकता है केस
डॉ अय्यूब प्रकरण की जांच किसी दूसरे थाने में स्थानांतरित हो सकती है। मामले के विवेचक इंस्पेक्टर नागेश मिश्रा ने बताया कि अय्यूब और मृतका की लोकेशन कभी एक साथ माड़ियांव क्षेत्र में नही मिली और न ही माड़ियांव क्षेत्र में उसके साथ कोई जबर्दस्ती हुई। ऐसे में इंस्पेक्टर ने एसएसपी को पत्र लिखकर मामला दूसरे थाने में स्थानांतरित करने की मांग की है और साक्ष्य प्रस्तुत किये है। वही इस मामले में डॉ अय्यूब ने अपनी सफाई में यह भी कहा था कि यह एक राजनैतिक चाल है उन्हें फंसाने के लिए। बकौल अय्यूब 2012 में वह मेगावल से चुनाव लड़ रहे थे और एक नेता ने पार्टी से टिकट माँगा था लेकिन उसकी गलत छवि की वजह से टिकट नही दिया। इस बार उस नेता ने अपने बेटे को चुनाव में उतारा था और इसीलिए साजिशन चुनाव से पहले मेरी छवि खराब करने के लिए मृतका के भाई के साथ साजिशन मुझ पर मूकदमा दर्ज कराया है।
अय्यूब का पैरोकार इंस्पेक्टर सहारे दरसल अय्यूब के पैरवी में एक युवक आजकल माड़ियांव कोतवाली के चक्कर काटने में लगा है। इस पैरोकार को अक्सर माड़ियांव कोतवाली में इंस्पेक्टर के चैंबर में नजर आ रहा है। पुलिस सूत्र बताते है कि यह पैरोकार इंस्पेक्टर माड़ियांव नागेश मिश्रा के ट्रांसफार का नाम सुनते ही सकते में आ जाता है। यही नही पैरोकार ने मामला दूसरे थाने में ट्रांसफार न् हो इसके लिए भी इंस्पेक्टर नागेश मिश्रा की चिरौरी करता रहता है। इस पैरोकार को इंस्पेक्टर माड़ियांव नागेश मिश्रा पर बहुत विश्वास है और इंस्पेक्टर से गुजारिश करता है कि मामला दूसरे थाने में स्थानांतरित न हो क्योंकिं कहीं और नागेश मिश्रा जैसा विवेचक नही मिलेगा और पता नही दूसरा विवेचक क्या करेगा।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …