Breaking News

झारखंड में पूर्ण शराबबंदी के लिए ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनाने की अपील

रांची : बिहार में शराबबंदी के बाद दूसरे राज्यों में भी शराबबंदी की मांग उठने लगी है। राँची पहाड़ी मंदिर में सामाजिक संगठन राष्ट्रीय युवा शक्ति,राँची के द्वारा झारखंड में पूर्ण शराब बन्दी को लेकर एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष श्री उत्तम यादव ने अपने सदस्यों के साथ मीडिया के माध्यम से लोगों को अपील करते हुए कहा कि जिस तरह बिहार और गुजरात में पूर्ण रूप से शराब पर प्रतिबंध है ठीक उसी प्रकार झारखंड में भी पूर्ण रूप से शराब बंद हो इसके लिए वे सरकार से मांग करते हैं एवं इसकी दिशा में ​राष्ट्रीय युवा शक्ति आगे “फिरायालाल चौक से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए राँची के 55 वार्डो एवं राँची के सभी स्कूलों और कॉलेजों में जाकर सभी वर्गो के लोगों को जागरूक करने का काम करेगी” एवं “सरहुल,रामनवमी में अष्टमी,नवमी,दशमी को पूर्ण रूप से राज्य भर की शराब दुकाने बंद हो इसके लिए राज्य सरकार से मांग करती है” तथा “शराब बंदी को लेकर राँची में ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनाया जायेगा और इस ऐतिहासिक मानव श्रृंखला में मुख्यरूप से जुड़ने के लिए समाजसेवी अन्ना हजारे जी एवं बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी को निमंत्रण पत्र भेज दिया गया है “और साथ ही राष्ट्रीय युवा शक्ति “राँची के सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से अनुरोध करती है कि हमारे इस मुहीम के साथ जुड़ कर झारखंड में भी गुजरात और बिहार की तर्ज पर पूर्ण रूप से शराब बंदी में हमारा समर्थन करे​”। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष श्री उत्तम यादव,दिलीप गुप्ता,बिरेन्द्र गोप,राजेश कर्ण,अभिषेक, बंटी यादव,जे.पी यादव सहित कई सदस्यगण मौजूद थे।

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …