Breaking News

जालंधर::जोति चौक के पास रेड क्रॉस शू मार्किट में एडिडास कंपनी ने नकली शू पकड़े।

 

जालंधर(राजीव धम्मि):जालंधर के जोति चौक के पास रेड क्रॉस शू मार्केट में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां पर एडिडास के लीगल एडवाइजर ने थाना 4 की मदद से मार्किट में छापेमारी की , छापेमारी के दौरान मार्किट स्टाइल फुटवियर के वहाँ से चार बोरे नकली एडिडास ब्रांड के शू बरामद हुए।वही एडिडास के लीगल एडवाइजर से बात की तो उन्होंने बताया कि कंपनी को काफी समय से एडिडास के खरीदे गए शू में उनके कस्टमर्स कम्प्लेंट्स कर रहे थे जिसे देखते हुए आज उन्हीने कॉमिशनर जालंधर को लिखित शिकायत दी जिसे देखते हुए जालंधर पुलिस कॉमिशनर श्री अर्पित शुक्ला के आदेश पर थाना 4 की पुलिस ने मिल कर कंपनी के लीगल एडवाइजर के मार्किट में कार्यवाही की।खबर लिखे जाने तक मामला थाना4 के एसएचओ के पास चला गया है उन्होंने कहाँ जो बनती कार्यवाही हो कि जाएगी और कार्यवाही करने के लिए एसएचओ ने शाम पांच बजे तक का समय मांगा है।

Check Also

सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का जल्द से जल्द निबंधन कराएं:श्रम अधीक्षक

दरभंगा :- माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार संयुक्त श्रमायुक्त, बिहार द्वारा …