दरभंगा : एपीएम थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में युवक की हत्या मामले में 3 महिला सहित 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दोस्तों के साथ घर से निकला युवक घर नहीं लौटा तो परिवार वाले उसकी खोजबीन की लेकिन युवक का कोई अता पता नहीं चला।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
बताया जाता है कि एपीएम थाना क्षेत्र के परमानंद पुर गांव के अजीत कुमार राय अपने तीन दोस्तों के साथ 4 अगस्त को 10 बजे घर से निकला। जब 2 दिन तक घर नहीं लौटा तो अजीत कुमार राय के पिता ने एपीएम थाने को सूचना दी कि उनका पुत्र लापता है। उनके पुत्र का दोस्त परमजीत दास एवं नरेश दास के साथ घर से निकल कर कहीं घूमने गया था दोनों दोस्त वापस आ गए लेकिन उनका पुत्र का कुछ अता पता नहीं है। एपीएम थाना पुलिस ने दोनों दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोस्तों ने स्वीकार किया कि अजीत कुमार राय की हत्या कर लाश को नदी किनारे फेंक दी है।
पूछताछ में मृतक के दोस्तों ने बताया कि शराब पीने के दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर वहां पर उपस्थित सभी लोगों के साथ कहासुनी हो गई उसी दौरान पकड़े गए लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर अजीत के शव को नदी किनारे फेंक दिया था। पकड़े गए आरोपियों में स्वर्गीय श्री सहनी के पुत्र ठक्कन सहनी, दुनिया लाल सहनी के पुत्र संजय सहनी, रामबचन सहनी के पुत्र दर्शन सहनी, राम पुनित सहनी के पुत्र त्रिवेणी सहनी, किशोरी दास के पुत्र परमजीत दास, उरन दास के पुत्र नरेश दास, दर्शन सहनीकी पत्नी प्रमिला देवी, पप्पू सहनी की पत्नी ममता देवी एवं राम आशीष सहनी की पत्नी रूबी देवी को गिरफ्तार किया गया है।
सिटी एसपी ने बताया कि शराब पीने को लेकर एवं महिला के साथ छेड़खानी करने की बात अभियुक्तों ने बताई है लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। प्रेस वार्ता के दौरान एपीएम थानाध्यक्ष जजा अली उपस्थित थे।