Breaking News

बिहार :: जिले में सात निश्चय योजना की प्रगति पर बिफरे डीएम, योजना में तेजी लाने का दिया निर्देश

दरभंगा : जिला पदाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में सरकार के सात निश्चय एवं जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।

सर्वप्रथम स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के जिला में अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। अबतक के प्रगति से जिला पदाधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त की एवं इस योजना के और सघन प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया ताकि अधिक से अधिक इस योजना से लाभान्वित हो सके। वर्त्तमान माह में प्रत्येक प्रखण्ड से फिलहाल 10-10 आवेदकों को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य दिया गया। स्वयं सहायता भत्ता योजना के अन्तर्गत कुल – 2049 आवेदनों के प्राप्त होने की जानकारी दी गई, जिसमें से 223 आवेदनों की स्वीकृत हो जाने एवं 1255 के अस्वीकृत हो जाने और 871 आवेदनों को
सेल्फ-डिक्यलेरेशन के लिए लंबित बताया गया। कुशल युवा कार्यक्रम के अन्तर्गत ज्यादा
आवेदन प्राप्त होने की जानकारी दी गई। ‘‘ आरक्षित रोजगार, महिलाओं का अधिकार ’’
योजना के अन्तर्गत जिला में सरकार के नये दिशा-निर्देश के अनुरूप स्थापना उपसमाहर्त्ता को कार्यपालक सहायक के नियोजन हेतु नया पैनल बनवाने का निदेश दिया गया। ताकि 35 प्रतिशत् पद महिलाओं को दिया जाना सुनिश्चित किया जा सके। ‘‘ हर घर नल का जल ’’ योजना एवं ‘‘ हर घर तक पक्की गली- नाली योजना ’’ की समीक्षा
की गई और इसमें तेजी लाने का निदेश दिया गया।
जिला स्वच्छता समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में वैसे सभी घरों में शौचालय बनवाने का लक्ष्य दिया, जहाँ अबतक शौचालय का निर्माण नही किया जा सका है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बिरौल को
शौचालय निर्माण हेतु राशि को वितरित नही किये जाने के शिकायत पर स्पष्टीकरण पूछने
एवं तत्काल वेतन बन्द करने का निदेश दिया गया। साथ ही एक सप्ताह के अन्दर
नियमानुकूल भुगतान निश्चित रूप से कर देने का सख्त निदेश दिया गया। जिलाधिकारी
ने स्पष्ट शब्दों में निदेश दिया कि वैसे पंचायत जिन्हें ओडीएफ घोषित कर दिया जाता
है, वहाँ नियमानुकूल शौचालय निर्माण के एवज में सरकारी सहाय्य राशि का भुगतान एक
सप्ताह के अन्दर निश्चित रूप से कर देने का निदेश दिया। अबतक जिला के 11 पंचायतों
को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है। वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में पूरे जिला में शत्-प्रतिशत् शौचालय निर्माण का कार्य पूरा किया जाना है।
उक्त बैठक में डीआरडीए निदेशक श्री नरेश झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री
शत्रुधन कामती, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा(स्थापना), जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी
श्री कन्हैया कुमार व समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …