
परंतु बिजली महकमे के पास बिजली की तार नहीं है आप कर्मचारियो को बिजली की तार लेकर देदो तो वह नई तार ढाल देंगे, परंतु प्रधान इशांत शर्मा और मोहल्ला वासिओ द्वारा जब इस का वुरोध किया गया तो जे.ई ने बिजली घर से नयी तार बहाजी और लाइन मैन खबर लिखे जाने तक तार डाल रहे है।
बिजली की समस्या के साथ साथ यहाँ पीने का पानी भी बहुत गन्दा आ रहा। पानी इतना गन्दा है की पानी में मिट्टी और बहुत दुर्गन्ध भी आती है। मोहल्ले वालो ने बताया की ये गन्दे पानी की समस्या पिछले दो तीन महीनो से है और प्रशासन ने अभी तक आकर कोई सुनवाई नहीं की यहाँ पर आकर कभी देखा भी नहीं और न ही कभी आकर पूछा है। इस सम्बन्ध में मोहल्ले के कॉन्सेल्लोर दर्शन लाल को भी बताया गया पर पर उसके कान पर जू तक नहीं रेंगी और मोहल्ला वासियो ने दर्शन लाल के खिलाफ नारे बाजी भी की।