लखनऊ(ब्यूरो):श्याम बाराबंकी जनपद के मूल निवासी हैं ।उन्होंने बताया कि वो अपराध नियंत्रण के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे व इस दिशा में अपना सम्पूर्ण योगदान देंगे व घरेलू हिंसा नक्सलवाद आतंकवाद, दहेज हत्या,बाल मजदूरी एवं भृष्टाचार व अन्य अपराधों के विरुद्ध जनता के बीच जागरूकता अभियान भी चलाएंगे जिससे जनता स्वयं जागरूक हो व अपराध रोकने में शासन व प्रशासन की मदद कर सके ।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …