Breaking News

पंजाब :: जालंधर के घरों और दुकानों से सामान चुराने और लूटने वाले गैंग गिरफ्तार

जालंधर की सी आयी ए स्टाफ की पुलिस ने आज लोगों के घरों और दुकानों से सामान चुराने और लूट करने  वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार करके उस से चोरी की गयी टाटा इंडिका और चोरी किया और सामान जोकि वो बेचने के लिए ले जा रहा था बरामद किया है , उसका एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है .आज जालंधर कके सी ई ए स्टाफ में हुयी एक प्रेस कांफ्रेंस में ए सी पी क्राइम ने मामले का खुलासा किया

जालंधर का एक चोर और लूट गैंग लोगों के घर से चुराए या लुटे गए सामन  को चुराई हुयी  गाडी में ही नुमायश लगा कर बेच देता था .आज जालंधर ककी सी ई ए स्टाफ की पुलिस ने एक इंडिका कार में इनमे से आरोपी को काबू किया तो कार की पिछले सीट पर पड़े समन को देख उनकी आँखें खुल गयी .बाद में इनसे पूछ ताछ कर इनसे एक छोटा हाथी, 2  इन्वर्टर, बड़ी बैटरीयां और दो बाईक भी बरामद किये हैं.  इनकी आदत थी के ये सिर्फ बड़ी सिक्केबंद  कंपनियों में बना सामन ही चुराते थे .जालंधर पुलिस के ए सी पी क्राइम गुरमेल सिंह ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में सारा खुलासा किया.

गुरमेल सिंह , ए सी पी क्राइम ,जालंधर ने बताया की  पकड़ा  गए सतनाम सिंह उर्फ़ सन्नी जिला कपूरथला का निवासी है और फरार हुआ मुहम्मद अली समराला चोंक लुधिअना का निवासी है जिसे जल्द पकड़ लिया जायेगा  .उन्होंने बताया की इस चोर गैंग के बारे में आगे भी पूछ ताछ की जाएगी कीइनके और कौन से साथी है ,इनके खिलाफ जालंधर , कपूरथला और लुधिअना में पहले ही चोरी और लूट के सात मामले दर्ज हैं
पकडे गए आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश हो रही है

रिपोर्टर राजीव धामी के साथ कैमरामैन गगनदीप सिप्पी की रिपोर्ट।

 

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …