Breaking News

बिहार :: रेलवे ने की तैयारी पूरी श्रावणी मेले में चलेगी स्पेशल ट्रेने।

लखीसराय (रजनीश कुमार)—- आगामी 9 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू होने वाला है ऐसे में रेलवे ने भी पूरी तैयारी कर ली है रेलवे की तरफ से पूर्व रेलवे पूर्व मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी कर ली है साथ ही प्रमुख स्टेशनों में किऊल जंक्शन जमालपुर भागलपुर जसीडीह दुमका बैजनाथ धाम सुल्तानगंज स्टेशन पर साफ-सफाई शौचालय पीने युक्त पानी भोजनालय एवं कांवरियों की ठहरने की व्यवस्था पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है । बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश झारखंड बिहार पश्चिम बंगाल से श्रद्धालुओं का भीड़ लगा रहता है यहां तक कि नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रावणी मेले में आते हैं इसलिए रेलवे की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है गोरखपुर से देवघर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन वाया- बरौनी किउल सुल्तानगंज भागलपुर बांका देवघर जाएगी फिर जसीडीह झाझा क्यूल बरौनी के रास्ते गोरखपुर वापस जाएगी, दूसरी ट्रेन सहरसा से भाया किऊल सुल्तानगंज भागलपुर बांका देवघर तक चलाने की योजना है इधर किऊल जमालपुर डीएमयू ट्रेन को भागलपुर तक चलाने की भी योजना है । श्रावणी मेले की भीड़ सेे निपटने के लिए भागलपुर यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस, भागलपुर आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस ,अजमेर शरीफ भागलपुर एक्सप्रेस व मालदा आनंद विहार एक्सप्रेस का सुल्तानगंज स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा । मालदा के डीआरएम सुनील कुमार सरदार ने बताया कि 3 या 5 जुलाई को मालदा मंडल के अधिकारियों के साथ सुल्तानगंज स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। बताते चलें कि श्रावणी मेले में कांवरिया सुल्तानगंज के गंगा घाट से जल उठाकर झारखंड के देवघर बाबा बैजनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं इस समय मंदिर में लाखों की भीड़ होती है।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …