Breaking News

बिहार :: शिक्षकाें के हड़ताल अवधि का वेतन कटाैती कर सेवापुस्त में करें दर्ज – डीएम

दरभंगा : शुक्रवार को मध्याह्न भाेजन योजना एवं शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिला पदाधिकारी डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई।

सर्वप्रथम मध्याह्न भाेजन याेजना की समीक्षा की गई। स्कूली छात्र/छात्राओं काे मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भाेजन उपलब्ध हो इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारी को सख्त निदेश दिया गया। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी काे निदेश दिया कि वे भारी बारिश के बाद खुले स्कूलाें के भवनों की सफाई हेतु विशेष सफाई अभियान तीन दिनों तक चलावें। इस विशेष सफाई अभियान में विद्यालय परिसर, रसोईघर एवं शौचालयाें की सफाई विशेष रूप से करवाने का निदेश दिया गया। जर्जर भवनों की स्थिति का आकलन कर प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया। सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों के द्वारा नियमित रूप से विद्यालय का निरीक्षण लक्ष्य के अनुरूप नही कर पाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होनें सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी काे विभाग के लक्ष्य के अनुरूप विद्यालयाें का नियमित निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने का सख्त निदेश दिया। उन्हाेनें बताया कि विद्यालयों में अनुशासन बनाए रखने की जवाबदेही प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी पर ही है। अगर काेई शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं ताे इसकी पूर्व सूचना विद्यालयाें में निश्चित रूप से रहनी चाहिए। विद्यालयाें में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बदार्श्त नहीं की जाएगी। उन्होनें शिक्षकाें के हड़ताल अवधि का वेतन कटाैती कर इसे उनके सेवापुस्त में भी दर्ज करने का निदेश दिया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, प्रभारी पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान), प्रमोद कुमार साहु, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, शिक्षा
विभाग के पदाधिकारी व प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …