Breaking News

पंजाब :: भंडारी की मेहनत लाई रंग, आर.यू.बी. का लोगों को मिल रहा पूरा फायदा

 जालंधर (उमेश बत्रा) : जालंधर उतरी से विधायक रहे एवं पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव श्री केडी भंडारी की मेहनत रंग लाई उनके बहुमूल्य प्रयासों और दिन-रात की मेहनतu के साथ बना चंदन नगर अंडरब्रिज आज लोगों के लिए वरदान साबित होता नजर आ रहा है आज सुबह से जिस तरह जोरदार बारिश ने जालंधर शहर के हर हिस्से को अपनी चपेट में लेते हुए जलसर कर दिया और लोगों के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना नामुमकिन हो गया इस मौके पर लोगों को उस समय खुशी का एहसास हुआ जब लोगों के लिए चंदन नगर अंडर ब्रिज एक वरदान साबित हुआ सुबह से हो रही जबरदस्त बारिश के बावजूद भी भंडारी द्वारा अंडर ब्रिज पर करवाए गए सभी इंतजामों की वजह से आज वहां पर पानी नहीं खड़ा हुआ और लोगों के लिए वहां से निकलना रोजाना की तरह चलता रहा वहां से निकल रहे लोगों ने जहां क्षेत्र के बाकी एरिया में खड़े पानी की वजह से मौजूदा सरकार को कोसा वही साथ ही साथ पूर्व विधायक द्वारा बनवाए इस अंडर ब्रिज की तारीफ करते हुए भंडारी के इस कार्य की सराहना की गई एक बात तो सच है लोग हमेशा उसकी कदर करते हैं जो लोगों के हित के कार्य करता है चाहे आज पंजाब में सरकार की पलटी हो गई और कांग्रेस सरकार का राज आ गया लेकिन जालंधर उत्तरी के लोगों का आज भी विश्वास केडी भंडारी में है और लोगों को यह एहसास भी होने लग गया कि पिछली सरकार विरोधी लहर की वजह से कहीं ना कहीं उनसे गलत डिसीजन हो गए क्योंकि जहां लोग आज जालंधर उत्तरी में भंडारी द्वारा किए कार्य को याद करते हैं और आज भी मुसीबत पड़ने पर भंडारी के पास पहुंचते हैं वही साथ ही साथ लोग पंजाब में अकाली भाजपा सरकार द्वारा कार्य करवाए गए कार्यों की सराहना करते हैं क्योंकि मौजूदा सरकार हर फ्रंट पर फेल होती नजर आ रही है आप नीचे दिखाई गई तस्वीरें और वीडियो में यह देख सकते हैं कि भंडारी की मेहनत के साथ बनाया अंडरब्रिज आज लोगों के लिए किस तरह वरदान साबित हो रहा है।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *