Breaking News

पंजाब :: इलाके का नारकीय हाल से परेशान नेताजी सुभाष नगर वासियों ने प्रशासन के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

जालंधर (सनी कुमार) : वार्ड नंबर 39 में स्थित नागरा पिन्ड के नजदीक नेताजी सुभाष नगर के निवासियों द्वारा अपने इलाके का नारकीय हाल होने के विरोध में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया गया। इलाका वासियों में आर.के शर्मा व शालू ने कहा कि उनके इलाके में सड़कों की हालत बहुत दयनीय है सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं और उन्हें भरने के लिए इलाका वासियों द्वारा स्वयं मलबा डलवाना पड़ता है, सड़कों का हाल इतना बुरा है कि पिछले दिनों आर्थिक रुप से कमजोर एक व्यक्ति टूटी सड़क के चलते दो पहिया वाहन से नीचे गिर गया था जिसके इलाज के लिए मोहल्ले वासियों ने स्वयं पैसे एकत्रित कर उसका इलाज करवाया। इसके अलावा इलाके में कोई भी स्ट्रीट लाइट नहीं है जिससे अंधेरा होने के चलते चोर भी दो तीन बार धावा बोल चुके हैं, इलाके में कूड़ा उठाने की कार्पोरेशन की तरफ से कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है जिसके चलते इलाके में गंदगी का आलम सदा बना रहता है जिससे डेंगू व चिकनगुनिया का हमेशा खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि हम लोग भी बाकी लोगों की तरह हाउस टैक्स देते हैं सरकार को कोई भी समान लेने पर जीएसटी देते हैं लेकिन हमें बाकियों की तरह मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही ,हमारे इलाके की हालत किसी बहुत पिछड़े गांव की तरह बनी हुई है, यदि प्रशासन द्वारा हमारे इलाके का सुधार नहीं किया जाएगा तो सारे मोहल्ले वासी सड़कों में आ कर विरोध प्रदर्शन करेंगे, उन्होंने कहा कि मोहल्लेवासी द्वारा नॉर्थ हलके के विधायक बावा हेनरी व पार्षद जसपाल कोर से भी कई दफा शिकायत की जा चुकी हैं लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा। 

इस मौके में राम सिंह, महेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, अली खान, सोनिया, प्रमिला, राजरानी, हरविंदर सिंह, मिल शालू, राजेंद्र सिंह, चिंटू, विपन, अजय, बिल्लू, जगतार सिंह, राम सिंह आदि शामिल हुऐ।

Check Also

चुन्ना अपहरण मामले में लालबाबू समेत 9 दोषी करार, 15 मई को सजा पर होगी सुनवाई

दरभंगा। चुन्ना अपरहण मामले में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को विभिन्न जिला व …

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *