Breaking News

बिहार :: हल्की वारिश से विद्युत सब स्टेशन समेत दर्जनों गांव में 12 घंटे बन्द रहा बिजली सप्लाई

बछवाड़ा (बेगूसराय)/संवाददाता : विद्युत सब स्टेशन बछवाड़ा अन्तर्गत विभिन्न फीडरों में प्रतिदिन कहीं ना कहीं विद्युत तार गिरने के कारण विद्युत बाधित रहता है। विद्युत बाधित रहने का मुख्य कारण इलाके में विद्युत संचालन के प्रांरम्भ में जो विद्युत तार व पोल का उपयोग किया गया था आज भी उसी पूर्व में लगाये गये जर्जर तार व पोल के सहारे विभिन्न गांव में बिजली चल रहा है। बछवाड़ा विद्युत पावर सब स्टेशन के सभी फीडरों की बिजली मंगलवार की आधी रात से ठप रहने के कारण नारेपुर, बेगमसराय, रानी, गोधना, सुरो, मुरलीटोल, फतेहा समेत दर्जनों गांव में अंधकार मय बना रहा। विद्युत उपभोक्ता विजय शंकर दास, शिवपुजन राय, सतीश चन्द्र राय, राजीव रंजन कुमार, प्रेम कुमार चौधरी, पंकज कुमार सिंह, सुरेन्द्र राय, चंदन कुमार चौधरी, रामानंद साह समेत दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण विद्युत तार के ग्यारह हजार, चार सौ चालीस बोल्ट की तार व पोल पर जंगलों का अम्बार लगा हुआ है, जिसके कारण हल्की बारिश या हवा चलने से विद्युत तार में शॉट सर्किट होने के कारण कहीं ना कहीं विद्युत तार गिरते रहता है। रात के समय बिजली गुल हो जाना खतरों से खाली नहीं है। पिछले कुछ दिनों से इलाके में मोटरसाईकिल चोरी, सेन्धमारी कि घटना हो रहा है। वहीं बिजली गुल होने पर चोरों को चार चांद लग जाता है। जिससे इलाके में आग लगने की घटना घटित होना आम बात है। घटनाओं को लेकर उपभोक्ताओं के द्वारा कई वार स्थानीय पदाधिकारी से शिकायत किया गया लेकिन आज तक कोई सुधार नहीं हो सका। उपभोक्ताओं ने बताया कि विद्युत पावर स्टेशन से लेकर पदाधिकारी तक प्रति दिन रात नौ बजे के बाद मोबाईल या तो बन्द बताता है या फिर कभरेज एरिया से बाहर बताता है। जिसके कारण घटना के समय घटना कि सूचना भी देने में काफी कठिनाई होती है। वहीं कई वार ऐसी स्थिति में ज्यादा जान माल का नुकसान उठाना पड़ता है। जबकी कई वार विद्युत कि जर्जर तार गिरने के कारण हो रही घटनाओं के बाद गांव घर में चार सौ चालीस बोल्ट की जर्जर तार के कारण गांव घर के उपभोक्ताओं में दहशत का माहौल व्याप्त है। वहीं बजाज कंम्पनी के द्वारा कई महीना पूर्व जगह-जगह पोल तो गाड़ दिया गया है लेकिन आज तक उस पर तार नहीं लगाया गया है। बछवाड़ा विद्युत विभाग के प्रभारी एसडीओ सुशील कुमार ने बताया की बारिश के कारण तैंतीस हजार में फोल्ट आने के कारण विद्युत का संचालन बंद रहा।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *