Breaking News

बिहार : दो ट्रक आमने सामने टक्कर की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत, तीन घायल ट्रक के उड़े परखच्चे

बेगूसराय/ बछवाडा (मोहन झा): बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बेगमसराय चौक के समीप एनएच-28 पर शुक्रवार की अहले सुबह दो ट्रक के आमने सामने टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गई वहीं दूसरे ट्रक के चालक समेत खलासी तीन लोग बूरी तरह से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायल को पीएचसी बछवाड़ा लाया गया जहां डा. ने चिंताजनक स्थिति प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के मुलानीपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार सिंह का 22 वर्षीय पुत्र लालू कुमार के रूप में की गई है तथा उसी गांव के ट्रक खलासी जलाल कुमार का 18 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार का ईलाज किया जा रहा है। वहीं दूसरे ट्रक का चालक शेखपुरा जिले के पवन कुमार और खालसी का भी ईलाज किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह तेघड़ा की तरफ से तेज रफ्तार जा रही बालू लदी ट्रक और दलसिंहसराय से तेज रफ्तार से जा रही ट्रक बछवाड़ा थाना के बेगमसराय गांव के समीप एनएच-28 पर आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की टक्कर के कारण जोड़ की आवाज हुई जिसमें दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गए। जिस कारण दोनों ट्रक के चालक और खलासी उसी में फंस गए। ट्रक के टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीणों का जुटना शुरू हो गया। ग्रामीणों ने ट्रक में फसे दोनों ट्रक के चालक व खलासी को भाड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला। जिसमें एक ट्रक चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घायल को ग्रामीणों ने ईलाज के लिए भेजा। वहीं ट्रक के टक्कर के बाद एनएच-28 जाम हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे बछवाड़ा थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल ने दोनों ट्रक को सड़क से हटा कर करीब तीन घंटे के बाद जाम को खत्म किया। पुलिस ने चालक के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *