Breaking News

बिहार :: मुख्यमंत्री निश्चय योजना को सफल बनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन

अरवल कार्यालय:- जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निश्चय व सहायता भत्ता योजना एवं बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को सफल बनाने हेतु उमैराबाद प्लस टु उच्च विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सभी महा विद्यालय एवं विद्यालय के प्राचार्य शामिल हुए। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर निःशुल्क आवेदन करने की व्यवस्था है। साथ हीं काॅमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कराने की सुविधा भी है। बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बैंको से जोड़कर बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक विद्यार्थियों के लिए चार लाख रूपए तक के शिक्षा ऋण पर राज्य सरकार की गारंटी है। योजना का लाभ 25 वर्ष से अधिक उम्र वाले को नहीं दिया जाएगा। शिक्षा ऋण उच्च शिक्षा, व्यवसायिक, तकनीकी पाठ्यक्रमों तथा एमसीए प्रबंधन मेडिकल इंजिनियरिंग के लिए हीं दी जाएगी। बीएड, नर्सिंग, बीए, बीएसी, बीकाॅम के अलावे 34 अन्य पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है। उन्होंने सभी विद्यालय के प्रचार्य को निर्देश दिया कि प्रार्थना के बाद इन योजनाओं की पुरी जानकारी छात्र-छात्राओं को देें। ताकि अधिक से अधिक इसका लाभ उठा सकें। साथ हीं बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए एक माह में कम-से-कम 20 आवेदन आॅनलाइन कराने का भी निर्देश दिया गया। जबकि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना के लिए एक माह में कम-से-कम 50 आवेदन भरवाने का निर्देश दिया। जो प्रधानाध्यापक इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य करेंगे। उन्हें सम्मानित की जाएगी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त विन्देश्वरी प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा प्रसाद, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, नोडल पदाधिकारी शशिभुषण गुप्ता के अलावे अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *