Breaking News

बिहार :: पावापुरी महोत्सव की तैयारीयाॅ पूरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन!

बिहारशरीफ (कुमार सौरभ) :  जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के निर्वाण स्थली पावापुरी में प्रथम बार आयोजित हो रहे पावापुरी महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंगलवार को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इस महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम के उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पावापुरी स्थित श्वेतांबर एवं दिगंबर मंदिरों में पूजा अर्चना भी करेंगे। पावापुरी महोत्सव के अवसर पर 17 एवं 18 अक्टूबर को दिनभर कार्यक्रमों की श्रृंखला चलती रहेगी। मुख्य समारोह स्थल में 4 बजे से मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा जिसमें देश के प्रसिद्ध गायक अल्ताफ रजा एवं हेमंत बृजवासी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। भगवान महावीर के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की जाएगी। 17 अक्टूबर को सुबह से ही कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। 10 बजे पूर्वांहन से आदर्श मध्य विद्यालय पावापुरी में स्कूली बच्चों के द्वारा बाल विवाह एवं दहेज निषेध विषय पर आधारित रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पावापुरी मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में उतरेंगे एवं मन्दिरों के भरमन के बाद कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए पंडालों का निरीक्षण करेंगे तथा महावीर स्वामी के जीवन पर आधारित जीवन प्रदर्शनी महावीर पवेलियन को भी देखेंगे। 18 अक्टूबर को दिन भर जिला के स्थानीय कलाकारों के द्वारा महोत्सव के मुख्यमंत्री कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *