Breaking News

बिहार :: बिहार मजदूर महासंघ ने उप विकास आयुक्त का फॅूका पुतला

बेगूसराय  – पंकज कुमार, संवाददाता: सोमवार को बिहार मजदूर महासंघ के द्वारा उप विकास आयुक्त कंचन कपूर का पुतला फूंका गया। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि मजदूरों की आवाज को दबाने का काम डीडीसी द्वारा किया जा रहा है। आज गरीबों की आवाज को मजबूती के साथ संगठन उठाने को तैयार है। जिस प्रकार से मनरेगा में धांधली, फर्जी जाॅब कार्ड बनाया जा रहा है वह कहीं न कहीं मजदूरों के हक को मारा जा रहा है। महासंघ के संरक्षक राजीव कुमार ने कहा कि मजदूरों के हक और अधिकार के खिलाफ डीडीसी काम कर रहे हैं। यह कहीं न कहीं पूंजीपतियों के हाथ बिके हुए हैं और भ्रष्टाचार में इनकी संलिप्ता है जिसकी जांच होनी चाहिए। एनएसयूआई नेता निशांत कुमार ने कहा कि जिस प्रकार की राजनीति से प्रेरित होकर मजदूरों के हक का हनन किया जा रहा है डीडीसी के द्वारा यह लोकतंत्र पर हमला है। आज पंचायत स्तर पर मनरेगा के कार्यों में धांधली की जा रही है। गरीब-मजदूर के हक को मारकर समाज के शोषित असमाजिक तत्वों के द्वारा गरीबों की आवाज को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें डीडीसी भी मिले हुए हैं। जिला प्रशासन से इन सभी बिंदुओं पर जांच करने की मांग करते हैं। साथ ही कहा कि जबतक मजदूर संघ की सभी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा तबतक यह मजदूरों और गरीबों की हक की लड़ाई जारी रहेगी। मौके पर राहुल कुमार, रामकिशोर दास, सुनीता देवी, बैद्यनाथ, रामविलास मोची, उमेश साह, रामसेवक तांती, विशेशर राय, विपू साह, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *