Breaking News

क्रिकेट :: महज 35 ओवर में ही बल्लेबाज जोश ने बनाया तिहरा शतक का रिकॉर्ड

डेस्क : आपने टेस्ट क्रिकेट में तो बल्लेबाज़ों को तिहरा शतक लगाते हुए बहुत बार सुना और देखा होगा, लेकिन क्या आपने सुना है कि एक बल्लेबाज़ ने 35 ओवर में ही तिहरा शतक बना दिया। जी हां, ऐसा हुआ है और इस कमाल को अंजाम दिया है। एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश डंस्टन ने। डंस्टन ने घरेलू मैच में 307 रन बनाने का कमाल कर दिखाया। अपनी इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 40 छक्के भी निकले और मजेदार बात ये है कि उन्होंने ये पारी 35-35 ओवरों के मुकाबले में खेली। अपनी पारी में 40 छक्के लगाकर इस बल्लेबाज़ ने वेस्टइंडीज़ के सर विव रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। 

इस मैच में डिंस्टन तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर उतरे। हालांकि 307 रन के पारी खेलकर डंस्टन आउट हो गए, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो टीम के कुल स्कोर में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के नाम है। 1984 में रिचर्डस ने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 189 रन बनाए थे जबकि उनकी टीम का स्कोर 9 विकेट पर 272 रन थे। टीम के कुल स्कोर का 69.48% रन रिचर्ड्स ने बनाए थे। वहीं जोश ने 307 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उनकी पूरी टीम का स्कोर 354 रन रहा तो ऐसे में जोश ने अकेले ही कुल स्कोर का 86.72% स्कोर अकेले ही बना दिया। इस पारी के बाद जोश ने कहा- इस पारी से मैं खुद अब तक शॉक में हूं। ईमानदारी से मैंने 300 रन बना डाले। मेरा फोन तो आज लगातार बज रहा है। बता दें कि जोश को इस पारी के बाद लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं। उनका ये रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *