Breaking News

बिहार :: दो दिवसीय नारायण युवोत्सव 2017 का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम समापन

डेहरी रोहतास : रोहतास एवं आसपास के जिलों के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम के साथ में दो दिवसीय नारायण युवोत्सव 2017 का समापन हो गया इस कार्यक्रम के समापन समारोह का आगाज हो गया इस कार्यक्रम के समापन समारोह का आगाज देव मंगल मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव गोविंद नारायण सिंह प्रबंध निदेशक विक्रम नारायण से संस्थान के तकनीकी निदेशक डॉक्टर एम ऐल वर्मा एसपी जैन कॉलेज सासाराम प्राचार्य डॉक्टर गुरुचरण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया औरंगाबाद रोहतास एवम कैमूर जिले के दर्जनों महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के अलावा नारायण चिकित्सा महाविद्यालय के जमुहार नारायण नरसिंग कालेज जमुहार एवं नारायण अकेडमी ऑफ मैनेजेरियल एम्सीलेन्स जमुहार के छात्रों ने आरंभ से ही दर्शकों को शमा बांध लिया और गीत संगीत के सागर में हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शक देर रात तक आनंद विभोर होते रहे पहली बार इस क्षेत्र के निफ्ट के तत्वाधान में आयोजित फैशन शो कार्यक्रम समारोह में चर्चा का विषय रहा नारायण युवोत्सव 2017 में बॉली बॉल बैडमिंटन रंगोली काव्यपाठ निबंध एवं वादविवाद धीमी मोटरसाइकिल रेस फैशन शो नृत्य गीत कॉमेडी शो सरीखे पचरंगी कार्यक्रमों के बीच दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया क्षेत्र में पहली बार ड्रोन कैमरे का प्रयोग वहां उपस्थित दर्शकों का आकर्षण बना रहा मौके पर अनिल कुमार विवेक सिंह भूपेंद्र सिंह मुकेश पांडे उपेंद्र मिश्रा अजीत कुमार अमरजीत कुमार नरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना सिंह उपेंद्र कश्यप राम अवतार चौधरी रुपेश कुमार इत्यादि उपस्थित थे

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *