Breaking News

बिहार :: बिहार ग्रामीण बैंक का छठा स्थापना दिवस सह परिवार मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 

बीहट (बेगूसराय)/धर्मवीर कुमार संवाददाता: बिहार ग्रामीण बैंक का छठा स्थापना दिवस सह परिवार मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस बैंक की स्थापना 15 अक्टूबर 2012 को दो विभिन्न ग्रामीण बैंकों के विलय से हुई थी। बैंक का प्रधान कार्यालय बेगूसराय में है एवं कुल 376 शाखाऐं राज्य के 9 विभिन्न जिलों में कार्यरत है। इस मौके पर बैंक के अध्यक्ष ठाकुर भगत नेगी ने प्राथमिक विद्यालय, तिलरथ का भ्रमण किया एवं स्कूली बच्चों के साथ बात की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के बीच पेंसिल, इरेजर, शार्पनर, चाॅकलेट आदि बांटे। श्री नेगी द्वारा ऐसे गरीब छात्र-छात्रायें जोकि विद्यालय में नंगे पांव पढ़ने आते थे के बीच 100 से अधिक जोड़ियां चप्पल भी वितरित किया गया। शाम 6ः30 बजे से हर्ष गार्डेन, बेगूसराय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैंक के अध्यक्ष श्री नेगी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पीके जायसवाल ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम में शिरकत करने वाले अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बिहार ग्रामीण बैंक के परिवार के सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार नीतू कुमारी नूतन जोकि बिहार ग्रामीण बैंक परिवार की ही सदस्या हैं ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में नाबार्ड के डीडीएम एवं अग्रणी जिला प्रबंधक के अलावे बैंक की सहयोगी संस्थाएं, सम्मानित ग्राहकों एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की एवं कार्यक्रम को यादगार बनाया।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *