Breaking News

बिहार :: बाजार समिति में शुरु हुआ कृषि यांत्रिकीकरण मेला।

गया। आज बाजार समिति परिसर चन्दौती, गया में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण-सह-उपादान मेला का शुभारम्भ हुआ। वित्तीय वर्ष 2017-18 का यह पहला यांत्रिकीकरण मेला है। इस वर्ष यांत्रिकीकरण योजना में कुल 69 प्रकार के कृषि यंत्रों पर बिहार सरकार की ओर से सहायता अनुदान दिया जा रहा है। मेला परिसर में अलग-अलग कृषि यंत्रों के कुल 40 स्टॉल लगाये गये है। कार्यक्रम के पहले दिन लगभग 700 किसानों ने भागीदारी की और विभिन्न कृषि यंत्रों की खरीदारी की गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी वैज्ञानिकों एवं विषेषज्ञों द्वारा दी गई। रबी की दलहनी, तेलहनी एवं गेंहूँ की वैज्ञानिक खेती के बारे में डा० गोविन्द कुमार वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, मानपुर (गया) ने जानकारी दी। सहायक निदेशक पौधा संरक्षण विनय कुमार सिंह ने जैविक तरीके से किटनाषकों के प्रबंधन की जानकारी दी। जिला परामर्षी श्री सुदामा सिंह ने धान फसलों में लग रहे किट-व्याधियों के रोकथाम की जानकारी दी। परियोजना निदेषक, आत्मा शिवदत्त कुमार सिन्हा ने आत्मा के कार्यक्रमों की जानकारी दी। सहायक निदेषक, उद्यान श्री राकेष कुमार ने सुक्ष्म सिचांई एवं सघन बागवानी योजनाओं की जानकारी दी। उप-निदेशक भूमि संरक्षण श्री विजय प्रकाश ने अपने विभाग के योजनाओं की जानकारी दी।वही जिला कृषि पदाधिकारी, श्री मनोज कुमार ने सभी स्टॉल का भ्रमण कर सभी स्टालों पर बड़े-बड़े अक्षरों में यंत्र की कीमत उस पर सरकार द्वारा दी जा रही सहायता अनुदान राशि एवं मेला में दी जा रही विषेश छुट को फ्लैक्सी बैनर से दर्शाने का निर्देश दिया।मेला में डीजल पम्पसेट, जिरोटिलेज, रोटावेटर, एवं अन्य छोटे यंत्रों सहित कुल 138 यंत्रों का उठाव हुआ, जिनका कुल मूल्य 26,50,000 (छब्बीस लाख पचास हजार) रूपये है एवं अनुदान की राषि लगभग 10,00,000 (दस लाख रूपये) है।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *