Breaking News

बिहार :: शराब माफियाओं के खिलाफ चला पब्लिक ऑपरेशन, गांव में घूम-घूम कर तोड़ी शराब की भठ्ठियां।

गया।गया जारी शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिला है।गया के पथरौरा गांव में चल रहे सैकड़ों देशी शराब भट्ठियों को ग्रामीणों ने ध्वस्त करते हुए हजारों गैलेन शराब को नष्ट कर दिया। पुलिस के न आने पर ग्रामीणों ने खुद शराब माफियाओ को खदेड़ डाला।इस दौरान लोगों को 12 से ज्यादा घरों मे महुआ से बना शराब और कई बाईक भी मिली।ग्रामीणों ने आज सुबह इन शराब माफियाओं के विरुद्ध जब अभियान चलाया गया तो माफियाओं द्वारा ग्रामीणों पर पथराव भी किया गया लेकिन ग्रामीणों ने भी ठान लिया था कि आज से शराब गांव में नहीं बनेगी।ग्रामीणों ने शराब माफियाओं को खदेड़ कर भगाया. गया के मेडिकल थाना के पीछे पथरौरा, पथरा, नीमा, कठौतिया, चपरदाह गांव में अवैध रूप से चल रही देशी शराब की भट्ठियों को ग्रामीणों ने नष्ट कर दिया।शराब माफियाओं ने झाड़ियो में भट्ठी बना रखी थी तो शराब बनाने वाले मैटेरियल को खेतों में, कुआं में, छिपा रखा था।वही ग्रामीणों ने बताया कि कई बार मगध मेडिकल थाने को सूचना दी गयी लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी नहीं आया।प्रतिदिन इलाके में लड़ाई-झगड़ा और खराब माहौल हो रहा था जिससे अजीज होकर हम लोगों ने खुद यह कदम उठाना पड़ा।इस सम्बंध में मेडिकल थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना पर कई बार कार्रवाई भी की गई है कुछ सफलाता मिलती थी।लेकिन आज गॉव के लोगो के द्वारा किया गया काम अच्छा है।और इस तरह सुचना देने पर हमलोग जल्दी कार्यवाही करेगे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *