जालंधर(ब्यूरो): मिट्ठापुर रोड की टूटी सड़कों से गुस्साए गोल मार्किट के दुकानदार मंगलवार सुबह सड़कों पर उतर आए। शॉपकीपर वेलफेयर एसोसिएशन गोल मार्केट के प्रधान गुरनाम सिंह बाजवा ने बताया कि 4 महीने पहले विधायक परगट सिंह ने सड़कों का उद्घाटन किया था लेकिन आज तक सड़कें नहीं बनी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़कें नहीं बनी तो सारे दुकानदार लगातार धरने प्रदर्शन करेंगे और मेयर सुनील ज्योति का घेराव करेंगे। दुकानदारों के धरने में इलाके के पार्षद बलराज ठाकुर, कांग्रेसी नेता जगबीर बराड और मनोज अरोड़ा भी शामिल हो गए। उन्होंने भी नगर निगम से सड़कें बनाने की अपील की। इस मौके पर आसपास के बाजारों के दुकानदार भी इकट्ठा हो गए थे।