Breaking News

बिहार :: देश-दुनिया की अखंडता के लिए एकजुट हो कर लोगों ने लगाई दौड़।

गया – अजय कुमार:- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा देश की अखंडता और एकता के लिए किये गए कार्य आज भी प्रासंगिक हैं. यही कारण है कि आज पुरे देश में उनकी 142वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम कुमार रवि ने कही।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इससे पहले डीएम कुमार रवि ने समाहरणालय परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा लौह पुरुष सदर वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम के बाद गया समाहरणालय से गाँधी मैदान तक आयोजित तनद वित नदपजल दौड़ कार्यक्रम में लोगों ने अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए देश-दुनिया की एकजुटता और उन्नति के लिए दौड़ लगाई।दौड़ में शामिल लोगों द्वारा लगाए जा रहे भारत माता की जय सहित अन्य नारों से पूरा मार्ग गूंजता रहा।इस दौड़ कार्यक्रम में जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों के अलावा एसएसबी, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।दौड़ की समाप्ति एक बाद डीएम ने गाँधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रहमनियन स्टेडियम में सभी अधिकारियों व छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों को भारत की अखंडता बनाये रखने की शपथ दिलाई।वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का नेतृत्व गया नगर विधायक सह सूबे के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किया।इस कार्यक्रम में मंत्री कुमार के अलावा पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान, पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह, संतोष सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, संतोष कुमार ,अजय कुशवाहा, आयुश सिंह, युगेश कुमार , नरेश चैधरी,धर्मेन्द्र यादव,रूपेश वर्मा,बिष्णु कुमार सिन्हा, संतोष ठाकुर, रुपेश कुमार, दीपक कुमार सहित काफी संख्या भाजपा के कार्यकर्त्ता शामिल थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *