Breaking News

बिहार :: सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने लिया राष्ट्र रक्षा का संकल्प।

गया  – अजय कुमार :– केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स 159 बटालियन ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौड़ में सीआरपीएफ के अधिकारियों जवानों सहित हंसराज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।मौके पर एडिशनल एसपी ऑपरेशन अरुण कुमार ने जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि वे विपरीत परिस्थतियों में भी देश की सुरक्षा में डटे हुए हैं।गया में ये जवान नागरिकों की सुरक्षा में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।जंगल और पहाड़ों में ये नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ का बहुत बड़ा योगदान है।वहीं मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट धीरेंद्र वर्मा ने कहा कि आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य एकता अखंडता बनाए रखने के लिए सभी लोग को प्रयास करना चाहिए।इधर कैम्प परिसर में छात्र-छात्राओं को सीआरपीएफ के जवानों ने हथियार के बारे में जानकारी दी।एके-47, इंसास, एलएमजी, 40 एमएम यूबीजेएल मार्क सिक्स अंडर बैरल मार्कगन जो बुलगारिया का बना हुआ है सहित कई हथियारों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दिया गया।इस मौके सीआरपीएफ कमांडेंट धीरेंद्र वर्मा, 159 बटालियन द्वितीय कमांड अधिकारी सोहन सिंह, संजय त्रिपाठी, एडिशनल एसपी अरुण कुमार, डिप्टी कमांडेंट मोतीलाल सहित हंसराज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए।वही दुसरी ओर एयरपोर्ट गया के डायरेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में रन फॉर यूनिटी में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट गया के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। सरदार सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान उल्लेख करते हुए कहा कि वे एक शसक्त स्वतन्त्रा सेनानी, एक कुशल नेता और स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृह मंत्री थे।इसके पश्चात ‘राष्ट्रीय एकता के लिए शपथ’ लिया गया जिसमें प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने काफी उत्सुकता से भाग लिया। सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने शपथ लेते हुए कहा कि “मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ। मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद संतोष सिंह, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट, समाजसेवी अशोक कुमार, बीपीएपी शिक्षक संघ के महासचिव रमेश कुमार के अलावे अन्य शामिल थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *