Breaking News

बिहार :: पिछले चार वर्ष से बनी हुई है समस्याएं शिकायत के बाद भी नहीं हुआ निदान

हरलाखी/मधुबनी : प्रखंड के झिटकी गांव में करीब चार वर्षो से बिजली की लो वोल्टेज समस्या को लेकर ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणो ने ग्रामीण युवा विकास समिति के नेतृत्व में झिटकी खिरहर मुख्य सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणो ने बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। ग्रामीण युवा विकास समिति के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी व ग्रामीण शतिश चंद्र चौधरीए कृष्ण कुमार चौधरीए मनोहर चौधरीए मंटू ठाकुर सहित कई लोगों ने बताया कि पिछले चार वर्षो से ग्रामीणो को लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पर रहा है। पांच हजार से अधिक आवादी वाले इस गांव में सिर्फ एक ट्रांसफॉर्मर रहने के कारण आधे गांव के लोगों को बिजली के लो वोल्टेज की समस्या से जूझना परता है। सम्बंधित विभाग के द्वारा कई वार ट्रांसफॉर्मर के लिए गांव में सर्वे कराये जाने के बाबजूद विभाग के द्वारा पिछले चार वर्षो से ग्रामीणो को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। ग्रामीणो ने बताया कि इस समस्या के निदान को लिकर सम्बंधित विभाग से लेकर मुख्यमंत्री जनता दरवार तक ग्रामीणो के द्वारा आवेदन दिया गया है। बाबजूद समस्या जस का तस बनी हुई है। इतना ही नहीं ग्रामीणो ने यह भी कहा कि गांव में करीब सौ लोगो को आधे किलोमीटर की दुरी से अपने खर्चे से बिजली की तार बांस बल्ले के सहारे अपने घर तक लाकर बिजली जलाना पर रहा है। ग्रामीण मिथिलेश झाए पीताम्बर झाए श्रीदेव चौधरीए इंद्रदेव झाए राहुल चौधरीए कैलाश चौधरीए प्रदीप चौधरीए धीरेन्द्र मिश्रए अनारो देवीए मीरा देवीए विभा देवी ने बताया कि विभाग के द्वारा जल्द समस्या का निदान नहीं किया गया तो हम सम्पूर्ण ग्रामीण एक जूट होकर क्रमशः बिजली भाग के सभी कार्यालय पर आंदोलन करेंगे। इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता रामलखन राम ने बताया कि ग्रामीणो की समस्या जायज है। गांव में जल्द दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाकर समस्या को दूर कर दिया जायेगा।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *