Breaking News

बिहार :: नागरिक सुविधा का जिला प्रशासन ने नहीं रखा ख्याल

फैली रही कुव्यवस्था अराजकता, विफल रही ट्राफिक व्यवस्था

बीहट (बेगूसराय)/धर्मवीर कुमार संवाददाता: सिमरिया धाम में विगत 17 अक्टूबर को आयोजित तूलार्क महाकुम्भ के उद्घाटनकर्ता सह मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के सिमरिया में नागरिक सुविधा मुहैया कराने की आदेश एवं विगत छह अक्टूबर को हुए राजकीय कल्पवास मेला के उद्घाटनकर्ता जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा के आदेश का धज्जी उड़ाते हुए जिला प्रशासन ने नागरिक सुविधा का एक भी ख्याल नहीं रखा। पूरे पांच एकड़ में फैली रही कुव्यवस्था और बछवाड़ा से राजेन्द्र पुल के दोनों तरफ पुर्णतः विफल रही ट्राफिक व्यवस्था। आम तो आम इससे खास भी नहीं बच सके और तो और विदेशी सैलानियों की भी भीड़ में फंसकर तूर्लाक महाकुम्भ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पच्चीस लाख से अधिक की भीड़ में वह भी नजारा देख रही थी। जबकि पूरे मेला पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पैनी नजर बनाये हुए हैं। वह प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा, आईजी भागलपुर सुशील मान सिंह खोपरे, डीआईजी मुंगेर सह भागलपुर प्रक्षेत्र विकास वैभव, डीएम बेगूसराय नौशाद युसूफ, एसपी आदित्य कुमार एवं मीडिया के माध्यम से भी पल-पल की जानकारी लेते रहे। वहीं मुख्यमंत्री के हवाले से जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया की मेला में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मौके पर हुए तीन वयोवृद्ध महिला की असामयिक निधन पर गहरी संबेदना व्यक्त किया। कहा सभी मृतक के आश्रित को राज्य सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपया दिया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से की गयी ट्राफिक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, दंडाधिकारी की व्यवस्था, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, घूर सवार बल की व्यवस्था नाकाफी साबित हुई पूरे मेला क्षेत्र के दौरान कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मौके पर। जो भी तैनात थे मेला में ड्यूटी के लिये वह ड्यूटी के बजाय मोबाईल पर ही मशगूल रहे, अन्यथा आराम फरमाते रहे। कई कर्मी तो सारी हदें पारकर गंजेरियो के साथ गांजा सोंटने में भी पीछा नहीं हटे। वहीं दूसरी तरफ स्पेशल रेपिस्ट एक्शन फोर्स की टोली लिये एएसपी बेगूसराय मिथलेश कुमार यत्र तत्र गश्ती लगा रहे थे। जबकि सांस रहते भी लाखों लाख लोगों की ठहर सी गयी जिंदगी कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व संध्या शुक्रवार से ही। मेला क्षेत्र में नागरिक सुविधा की प्रथम कड़ी स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, स्वस्थ्य जैसी अत्यंत महत्पूर्ण सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो सकी मेला क्षेत्र में।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *