Breaking News

बिहार :: चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई तृतीय शाही स्नान

बीहट (बेगूसराय) : तुलार्क महाकुंभ के तृतीय शाही स्नान के दौरान बुधवार को पतित पावनी सिमरिया धाम में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का किया गया था। उक्त बातें डीएम मो. नौशाद यूसूफ, एसपी आदित्य कुमार ने सिमरिया धाम मेला क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान कही। इस दौरान स्नान घाट, साफ-सफाई, पेयजल, वाहन पार्किंग स्थल सहित एसडीआरएफ की टीम को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। तृतीय शाही स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने जीरोमाईल से सिमरिया पुल तक ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए जीरोमाईल के पास ही बड़े वाहनों को रोक दिया गया था। उसके बाद बीहट चांदनी चौक, मल्हीपुर, थर्मल चौक एवं सिमरिया तीन मुहानी व राजेंद्र पुल तक ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पांच शिफ्ट में पांच सौ पुलिस जवान की तैनाती की गई थी। बीस बाईक पर चालीस पुलिस जवान राजेंद्र पुल तीन मुहानी से एफसीआई रेलवे केबीन तक बाइक से गश्त लगाये। ताकि रास्ते में जहां तहां सड़क किनारे वाहन की अवैध पार्किंग को हटाया जा रहा था। ताकि सड़क पर जाम नहीं लग सकें। एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था के साथ ही मेला क्षेत्र में स्नान घाट, बैरेकैटिंग एवं अन्य क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी तैनात रहें। मेला क्षेत्र सीसीटीवी कैमरा सहित ड्रोन केमेरा के द्वारा भी निगरानी की जा रही थी। आठ घुड़सवार भी मेला क्षेत्र व बाहर गश्ती करते रहे। तृतीय शाही स्नान के मौके पर सुबह से कोई भी वाहन को मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया। सभी वाहनों को वाहन पार्किंग में प्रवेश कराया गया। दो पहिया वाहन का भी प्रवेश वर्जित रहा। वहीं गंगा नदी में एसडीआरएफ के आठ मोटर वोट पर एसडीआरएफ के जवान व स्थानीय गोताखोर गश्ती करते रहे। जो लोगों को बैरेकैटिंग से बाहर स्नान करने पर माईक से मना करते रहें। साथ ही मंगलवार को मेला क्षेत्र में लगें सभी वाहनों को मेला क्षेत्र से बाहर करा दिया गया था। ताकि कल होने वाले भीड़ के दौरान किसी को कोई परेशानी नहीं हो। इस अवसर पर एडीएम सह मेला प्रभारी ओम प्रकाश प्रसाद, सिविल सर्जन डा. हरिनारायण सिंह, एएसपी मिथलेश कुमार, सदर एसडीओ जर्नादन कुमार, डीटीओ राजीव श्रीवास्तव, डीएसपी सूर्य देव कुमार, अरुण कुमार, बरौनी सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, गजेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, बरौनी बीडीओ डा. ओम राजपूत, सीओ अजय राज, पीओ डा. संजय प्रकाश, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता मो. मंजूर नसीर, चकिया ओपी प्रभारी राज रतन, एफसीआई ओपी प्रभारी शैलेश कुमार, कल्पवास मेला थाना प्रभारी पल्लव कुमार, ट्रैफिक थाना प्रभारी राज कुमार, गौरीशंकर राम एवं मुखिया रंजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *