Breaking News

बिहार :: शराब के धंधे में लगे लोगों की पहचान कर कार्रवाई करें – डीएम

मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में बुधवार को डीआरडीए स्थित सभागार में चेहल्लुम त्योहार के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा चेहल्लुम त्योहार के अवसर पर जिले में शांति-व्यवस्था बहाल रखने हेतु विषेष निगरानी बरतने का निर्देष थानाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को दिया गया। उन्होंने कहा कि चेहल्लुम के जुलुस को निकालने हेतु लाइसेंस थानाध्यक्ष की अनुषंसा पर अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीक्षा करने के पष्चात ही देंगे। बिना लाइसेंस के जुलुस निकाल रहे लोगों पर कारवाई करने का भी निर्देष दिया गया। उन्होनें कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक का आयोजन अवष्य करें तथा आसामाजिक तत्वों/अफवाह फैलाने वाले लोगों की पहचान कर उनके विरूद्ध कारवाई करें। संवेदनषील स्थानों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देष भी दिया गया। चेहल्लुम त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने हेतु जिला एवं (सदर अनुमंडल को छोड़कर) अन्य अनुमंडल में नियंत्रण की स्थापना करने का निर्देष दिया गया। साथ ही सभी कोटि के पदाधिकारी/पर्यवेक्षीय कोटि का छुट्टी रद्द किए जाने की बात कही गयी। विषेष परिस्थिति में अधोहस्ताक्षरी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अनुषंसा पर छुट्टी दी जायेगी। जिला पदाधिकारी द्वारा त्योहार के अवसर पर शराब के धंघे में लगे लोगों की पहचान कर उनके विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने का निर्देष दिया गया। सभी पदाधिकारियों को किसी प्रकार के घटना की सूचना तत्काल वेतार/फैक्स/दूरभाष से भेजने का निर्देष दिया गया। सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को इस अवसर पर अपनी सेवा पूरी चुस्ती एवं सावधानी के साथ करने का निर्देष दिया गया। खासकर वैसे क्षेत्र जहां पहले कभी इस त्योहार या अन्य अवसर पर किसी प्रकार की घटनाएं घटी हो वहां विषेष सतर्कता बरतने का निर्देष दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल, उप विकास आयुक्त धर्मेन्द्र कुमार, ब्रज बिहारी भगत,एवं सभी थानाध्यक्ष,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, एवं अंचल अधीकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *