Breaking News

बिहार :: नगर निकाय पार्षदों का होगा नागरिक अभिनंदन: रामचरित्र     

बखरी (बेगूसराय)/संवाददाता: जिला तैलिक साहू सभा बखरी के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद सरिता साहू का नागरिक अभिनंदन करेगी। रविवार 12 नवंबर को बेगूसराय के दिनकर कला भवन में आयोजित सम्मान समारोह में नगर पार्षद सिधेश आर्य, नीरज नवीन अनारसी देवी को भी सम्मानित किया जायेगा। साहू सभा के जिलाध्यक्ष रामचरित्र साह ने मुख्य पार्षद के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में उपरोक्त बातें कही। मुख्य पार्षद तथा नगर पार्षदों को कार्यक्रम के बाबत विधिवत आमंत्रण देने पहुंचे जिलाध्यक्ष ने कहा कि अत्यंत पिछड़ी जाति में शामिल होने का लाभ तैलिक समाज को मिला है। आज राजनीतिक सहित समाज के सभी क्षेत्रों में साहू समाज के लोग अपनी प्रतिभा एवं काबिलियत के बल पर अपना स्थान बना रहे हैं। उन्होंने बखरी के शेष सभी समाज के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि सामान्य सीट से भी साहू समाज के लोगों को विजयश्री दिला शहर के सर्वांगीण विकास का दायित्व दिया है। अपने कार्यों से उस पर निर्वाचित जनप्रतिनिधि खड़ा उतरेंगे। कार्यक्रम के बाबत बताया कि साहू समाज के प्रदेश पदाधिकारी सहित जिले के सभी प्रखंडों के लोग शिरकत करेंगे। जबकि भामाशाह विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरेश साह कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। जिलाध्यक्ष के अनुसार बेगूसराय नगर निगम, बीहट, बलिया तेघड़ा नगर निकायों से साहू समाज के निर्वाचित नगर पार्षदों का भी सम्मान किया जायेगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के निर्वाचित त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि यथा मुखिया, पंसस, सरपंच वार्ड सदस्यों को भी सम्मानित करने की योजना है। प्रेसवार्ता में मुख्य पार्षद नगर पार्षद सहित विधान पार्षद प्रतिनिधि प्रेम कुमार पप्पू, तैलिक वैश्य संघ के नगर अध्यक्ष अजय साह, संतोष कुमार, अरविंद साह, त्रिपुरारि साह, बेगूसराय नगर युवा अध्यक्ष कुंदन कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य रवि राज आदि मौजूद थे।

 

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *